Tata Safari के दो नए मॉडल ने लॉन्च होते ही मचाई धमाल, फीचर्स और लुक लोगों को कर रही आकर्षित

देश की प्रमुख ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने लोकप्रिय एसयूवी Tata Safari के दो नए वेरिएंट- XMS और XMAS लॉन्च किये हैं. दोनों वेरिएंट में टचस्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कूल फीचर्स मिलते हैं. इससे पहले टाटा हैरियर SUV के भी XMS और XMAS वेरिएंट को लॉन्च किया गया है. भारतीय बाजार में टाटा सफारी XMS वेरिएंट 17.96 लाख रुपये, जबकि XMAS वेरिएंट 19.26 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध हैं. सफारी के दोनों नए वेरिएंट रेगुलर 2.0 लीटर डीजल इंजन की पावर के साथ आते हैं. आइए टाटा सफारी के XMS और XMAS वेरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस देखते हैं.
Tata Safari XMS-XMAS: फीचर्स

Tata Safari के XMS और XMAS वेरिएंट कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुए हैं. एसयूवी के शानदार फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, रेन-सेंसिंग वाइपर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलाइट आदि शामिल है.
भारतीय ग्राहकों को इसमें इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल आउटसाइड रीव्यू मिरर (ORVMs) भी मिलेंगे. इसमें तीन ड्राइव मोड- इको, सिटी और स्पोर्ट भी मिलते हैं.
Tata Safari XMS-XMAS: स्पेसिफिकेशंस

पैनोरमिक सनरूफ नए वेरिएंट में स्टैंडर्ड के तौर पर आएगा. इससे पहले पैनोरमिक सनरूफ XT+, XTA+, XZ, XZA+, XZS और XZAS में उपलब्ध है. एसयूवी के इंजन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 2.0 लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन की पावर मिलेगा. वहीं XMS वेरिेएंट में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, जबकि XMAS वेरिएंट में ऑटेमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है.
XUV700-Scorpio N से मुकाबला

टाटा सफारी एसयूवी भारतीय बाजार में तीन-रो सीटिंग के साथ आती है. बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा XUV700 और स्कॉर्पियो N जैसे जबरदस्त एसयूवी से होगा. नए सफारी एसयूवी वेरिएंट की 17.96 लाख रुपये और 19.26 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर XUV700 और स्कॉर्पियो N से तगड़ी फाइट होगी. इससे पहले टाटा मोटर्स 5 सीटर हैरियर एसयूवी के भी XMS और XMAS वेरिएंट लॉन्च कर चुकी है. टाटा हैरियर केXMS वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 17.20 लाख रुपये है. वहीं, इसके XMAS वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 18.50 लाख रुपये है.