home page

Haryanvi Dance: हरियाणवी डांसर ने स्टेज पर मचाया तेहलका, नाचते-नाचते खुद डालने लगी पानी, देख लोग हुए पागल वायरल विडिओ

 | 
Haryanvi Dance: हरियाणवी डांसर ने स्टेज पर मचाया तेहलका, नाचते-नाचते खुद डालने लगी पानी, देख लोग हुए पागल वायरल विडिओ

Rachna Haryanvi Stage Dance: सपना चौधरी ने हरियाणवी थिएटर की परफॉर्मेंस को देशभर में मशहूर है। सपना चौधरी का हर वीडियो आज भी खूब वायरल होता है लेकिन इस बार हम सपना चौधरी को छोड़कर हरियाणवी डांसर का वीडियो लेकर आए हैं. इस डांसर का नाम रचना है। रचना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रचना का वायरल वीडियो

इस रूफटॉप वीडियो में रचना परफॉर्म करते हुए खुद पर पानी डालती नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं तब यह डांसर पूरी तरह से जलमग्न होकर एक से बढ़कर एक साहसी हरकत करती नजर आई। रचना डांस को देखने बड़ी संख्या में फैंस नजर आए। इतना ही नहीं लोग फॉर्मेशन डांस का खूब लुत्फ उठा रहे हैं, साथ ही उन पर पैसों की बारिश भी कर रहे हैं.