अब नए लुक व फीचर्स के साथ नजर आएगी Mahindra Thar, कंपनी ने हटाए ये दो रंग

महिंद्रा की Thar आम लोगों में खूब पसंद की जाने वाली कार है. स्टाइलिश लुक के चलते Thar को लेकर लोगों में जबरदस्त दीवानगी होती है. अब महिंद्रा ने Thar में नया बदलाव कर ग्राहकों के सामने पेश किया है. कंपनी ने ये बदलाव हाल में अपनी बाकी गाड़ियों में भी किए हैं. इसके अलावा कंपनी ने Thar के 2 रंगों के प्रोडक्शन को अब बंद कर दिया है.

आज की पीढ़ी महिंद्रा की Thar कार की बेहद दीवानी है. इसी दीवानगी को भुनाते हुए कंपनी ने जो नया मॉडल पेश किया है, वो नए पीढ़ी को और पसंद आ रहा है. लेकिन महिंद्रा ने Thar में एक छोटा सा बदलाव किया है, वो फीचर्स के लेवल पर ना होकर लोगो के स्तर पर है. आपको जानकारी ही होगी कि महिंद्रा ने अपना नया लोगो जारी कर दिया है.

अब कंपनी अपने पुराने और नए लोगो के जरिए अपने वाहनों के सेगमेंट को बांट रही है. महिंद्रा के तमाम पैसेंजर वाहन अब ग्राहकों को नए लोगो के साथ दिखाई देंगे, जबकि कमर्शियल वाहन पुराने लोगो के साथ मिलेंगे.
नए लोगो के साथ दिखेगी Thar

थार में भी जो हालिया बदलाव है वो कंपनी ने लोगो के स्तर पर किया है. अब Thar का नया मॉडल नए लोगो के साथ दिखाई देगा. जहां जहां कंपनी ने पुराने लोगो का इस्तेमाल किया था, अब ट्वीन पीक्स लोगो दिखाई देगा. ये लोगो कार के अंदर और बाहर दोनों जगह होगा. इसके साथ साथ कंपनी कार की चाबियों में भी इस नए लोगो का इस्तेमाल करेगी.
इन 2 रंगों में नहीं मिलेगी Thar

पनी ने लोगो के बदलाव के साथ साथ एक और बदलाव किया है. कंपनी ने Thar के दो रंगों को बंद कर दिया है. इन दो रंगों के नाम Mystic Copper और Rocky Beige है. अब कार केवल चार रंगों में ही दिखाई देगी. ये रंग Red Rage, Aqua Marine, Galaxy Grey और Napoli Black हैं.