home page

मारुती की Grand Vitara हुई लॉन्च, इन 5 गाड़ियों से होगा कड़ा मुकाबनला, देखें सभी की स्पेसिफिकेशन

 | 
मारुती की Grand Vitara हुई लॉन्च, इन 5 गाड़ियों से होगा कड़ा मुकाबनला, देखें सभी की स्पेसिफिकेशन

मॉरिस गैराज एक जाना माना नाम है और इस कंपनी की एस्टर यूथ के बीच काफी पॉपुलर मिड साइज एसयूवी है. ये 5 सीटर है और इसकी कीमत 10.32 लाख से 18.23 लाख रुपये तक जाती है. इसमें 1498 cc का इंजन है. इसके लुक्स और परफॉर्मेंस के कारण ये लोगों की पसंद बनी हुई है.

मारुती की Grand Vitara हुई लॉन्च, इन 5 गाड़ियों से होगा कड़ा मुकाबनला, देखें सभी की स्पेसिफिकेशन

ह्युंडई की क्रेटा कई सालों से मिड साइज एसयूवी सेग्मेंट पर बादशाहत कायम किए हुए है. डीजल और पेट्रोल वेरिएंट में आने वाली क्रेटा 10.44 लाख से 18.24 लाख रुपये तक आती है. इसमें 1497 cc का इंजन है. मैनुअल और ऑटो ट्रांसमिशन के साथ अवेलेबल क्रेटा का माइलेज 17 किमी. प्रति लीटर का है. अपने लुक्स और कंफर्ट के साथ ही ट्रस्टेड ब्रांड होने के चलते क्रेटा की एवरेज सेल में अभी तक कमी नहीं आई है.

मारुती की Grand Vitara हुई लॉन्च, इन 5 गाड़ियों से होगा कड़ा मुकाबनला, देखें सभी की स्पेसिफिकेशन

कोरियन कंपनी किआ ने धीरे ही सही लेकिन इंडियन मार्केट में अपनी पकड़ जमा ली है. इसके लिए कंपनी की मिड साइज एसयूवी सेल्टॉस को पूरा श्रेय जाता है. 1497 सीसी के दमदार इंजन के साथ ही 20 प्लस का माइलेज इस गाड़ी की यूएसपी है. सेल्टोस की एक्स-शोरूम कीमत 10.49 लाख से 18.65 लाख रुपये तक है.

मारुती की Grand Vitara हुई लॉन्च, इन 5 गाड़ियों से होगा कड़ा मुकाबनला, देखें सभी की स्पेसिफिकेशन

स्कोडा कुशाक का भी यूएसपी इसका माइलेज है. ये कार 1498 cc के पावरफुल इंजन के साथ 20 किमी. प्रति लीटर का माइलेज निकालती है. हालांकि कुशाक की कीमत कुछ ज्यादा है और ये 11.29 लाख रुपये से शुरू होकर 19.49 लाख रुपये तक जाती है. हालांकि इस गाड़ी के साथ स्कोडा का नाम होने के चलते ह्युंडई की तरह एक ट्रस्टेड कार है और लोग इसी वजह से इसके दीवाने हैं.

मारुती की Grand Vitara हुई लॉन्च, इन 5 गाड़ियों से होगा कड़ा मुकाबनला, देखें सभी की स्पेसिफिकेशन

बेहतरीन गाड़ियों की बात हो और उसमें फॉक्सवैगन का नाम नहीं आए ऐसा हो नहीं सकता. इस कैटेगरी में ग्रैंड विटारा को टक्कर देने के लिए टाइगुन खड़ी है. टाइगुन में भी कुशाक का ही इंजन है और इसका माइलेज भी उतना ही है. वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो ये 11.40 लाख रुपये से 18.60 लाख रुपये तक अवेलेबल है.

मारुती की Grand Vitara हुई लॉन्च, इन 5 गाड़ियों से होगा कड़ा मुकाबनला, देखें सभी की स्पेसिफिकेशन