home page

Kia Seltos का नया फेसलिफ्ट मॉडल आया सामने, देखें स्पेसिफिकेशन व फीचर्स डिटेल

 | 
Kia Seltos का नया फेसलिफ्ट मॉडल आया सामने, देखें स्पेसिफिकेशन व फीचर्स डिटेल

Kia ने इस साल की शुरुआत में अपनी प्रीमियम कैटेगरी की कार Kia Carens को पेश किया है और उसके बाद Kia EV6 को भारत में पेश किया और अब कंपनी इस साल तीसरी SUV सेगमेंट की कार लाने की तैयारी कर रही है.

Kia Seltos का नया फेसलिफ्ट मॉडल आया सामने, देखें स्पेसिफिकेशन व फीचर्स डिटेल

2022 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें ड्राइवर डिस्प्ले के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) है। किआ कुछ महीनों से इस कार की टेस्टिंग कर रही है। हालांकि अधिकांश जानकारी कोरिया से है, लेकिन कुछ जासूसी तस्वीरों ने दावा किया है कि नई किआ सेल्टोस।

Kia Seltos का नया फेसलिफ्ट मॉडल आया सामने, देखें स्पेसिफिकेशन व फीचर्स डिटेल

अंत में, 2022 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट पहले वैश्विक बाजार में उतरेगी, जिसके बाद इसे भारत में पेश किया जाएगा। नई 2022 Kia Seltos फेसलिफ्ट के लुक्स की बात करें तो इसमें नया फ्रंट ग्रिल देखने को मिलेगा। एक बड़ा एयर डैम भी देखने को मिलेगा। इसमें एलईडी टेल लैंप और आकर्षक बंपर मिलेगा। साथ ही इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील मिलेंगे।

Kia Seltos का नया फेसलिफ्ट मॉडल आया सामने, देखें स्पेसिफिकेशन व फीचर्स डिटेल

2022 Kia Seltos फेसलिफ्ट का साइज पुराने वर्जन जैसा ही दिखेगा। अब तक जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनमें दावा किया गया है कि साइज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, नया एक्सटीरियर वर्जन देखने को मिलेगा। साथ ही इसमें डुअल टोन ऑप्शन मिलेगा।

Kia Seltos का नया फेसलिफ्ट मॉडल आया सामने, देखें स्पेसिफिकेशन व फीचर्स डिटेल

आधिकारिक इमेज के मुताबिक इसमें सनरूफ नहीं दिखता है। हालांकि, कई लेटेस्ट कारों में सनरूफ शामिल है। जबकि इसकी प्रतिद्वंदी कार Kia Seltos में भी पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है.