इंतजार खत्म इस दिन लॉन्च होगा iPhone 14, इतनी होगी कीमत

iPhone 14 Launch Date: Apple यूजर्स कंपनी के iPhone 14 सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसी कई रिपोर्ट्स आ रही हैं, जिनमें iPhone 14 की कीमत, फीचर्स और अन्य जानकारियां साझा की जा रही हैं। इसी बीच ब्लूमबर्ग के मार्क ग्रुम्मन की एक रिपोर्ट में iPhone 14 से जुड़े कई लीक्स दिए गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि एपल 14 सीरीज को सितंबर महीने में ही लॉन्च करेगी।
ब्लूमबर्ग के मार्क ग्रुम्मन ने जानकारी देते हुए बताया कि आईफोन 14 सीरीज का लॉन्च इवेंट 7 सितंबर को होगा। मोबाइल के लिए प्री-ऑर्डर बुकिंग 9 सितंबर से शुरू होगी और कंपनी 14-सीरीज के उत्पादों को 16 सितंबर से ग्राहकों तक पहुंचाएगी। Apple 14 सीरीज को 4 मॉडल के साथ लॉन्च करेगा: iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max। हालांकि, Apple कंपनी की ओर से लॉन्च को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 14 सीरीज की कीमत iPhone 13 सीरीज के मुकाबले 10,000 रुपये ज्यादा होगी. वेसबश सिक्योरिटीज के प्रमुख डैन इवेस ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठन 'द सन' से बात करते हुए कहा कि हमारे हिसाब से आईफोन 14 सीरीज की कीमत आईफोन 13 सीरीज से 100 डॉलर ज्यादा होगी। सभी चार iPhone 14 मोबाइल फोन की कीमतों में लगभग समान वृद्धि देखने को मिलेगी। स्मार्टफोन टिप्सटर अभिषेक यादव ने ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के हवाले से ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
आईफोन 14 सीरीज की कीमत
iPhone 14 - $899 यानि 71,730 रुपये (iPhone 13 $799)
आईफोन 14 मैक्स - $999 यानी 79,709 रुपये (आईफोन 13 मिनी $699)
आईफोन 14 प्रो - $1099 यानी 87,688 रुपये (आईफोन 13 प्रो $999)
आईफोन 14 प्रो मैक्स - 1199 डॉलर यानी 95,667 रुपये (आईफोन 13 प्रो मैक्स 1099 डॉलर)