home page

4 साल बाद Google की Pixel 7, 7 Pro स्मार्टफोन्स के साथ भारत में वापसी, फीचर्स में Oppo और Realme से भी उपर

 | 
4 साल बाद Google की Pixel 7, 7 Pro स्मार्टफोन्स के साथ भारत में वापसी, फीचर्स में Oppo और Realme से भी उपर

Google अपने नए Pixel स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च करने वाला है. कंपनी अगले महीने की शुरुआत में Pixel 7 और Pixel 7 Pro को लॉन्च कर रही है. दोनों ही स्मार्टफोन पिक्सल 6-सीरीज के सक्सेसर के रूप में आएंगे. लगभग चार साल तक Google ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को भारतीय मार्केट से दूर रखा.

Google India ने ट्वीट करके इसे कन्फर्म कर दिया है. यानी इस बार गूगल ग्लोबल लॉन्च के साथ ही भारत में भी अपने डिवाइस इंट्रोड्यूस करेगा. कंपनी ने हाल में ही भारत में Google Pixel 6a को लॉन्च किया है, जो अब तक की सबसे कम कीमत पर Flipkart Sale में मिलेगा.

कब लॉन्च होगी Google Pixel 7 सीरीज?

4 साल बाद Google की Pixel 7, 7 Pro स्मार्टफोन्स के साथ भारत में वापसी, फीचर्स में Oppo और Realme से भी उपर

वहीं बात करें अपकमिंग पिक्सल सीरीज की तो स्मार्टफोन 6 अक्टूबर को लॉन्च होगी. दोनों स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी Pixel Watch भी लॉन्च कर सकती है. गूगल का अपकमिंग इवेंट लाइव स्ट्रीम होगा और आप इसका ऑनलाइन हिस्सा बन सकते हैं.

कंपनी ने हाल में ही इन डिवाइसेस का एक YouTube वीडियो भी जारी किया है, जिसके मुताबिक कंपनी Pixel 7 Pro का प्री-ऑर्डर भी शुरू करने वाली है. गूगल ने मई में हुए Google I/O इवेंट में इस फोन की तस्वीरें शेयर की थी.

4 साल बाद Google की Pixel 7, 7 Pro स्मार्टफोन्स के साथ भारत में वापसी, फीचर्स में Oppo और Realme से भी उपर

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स और कयासों की मानें तो हैंडसेट में गूगल का नया Tensor G2 प्रोसेसर देखने को मिलेगा. यह प्रोसेसर दोनों ही वेरिएंट में दिया जाएगा.

गूगल इंडिया ने किया है ट्वीट

Google India ने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को लेकर ट्वीट किया है, जो भारत में Pixel 7 और Pixel 7 Pro की लॉन्चिंग को कन्फर्म करता है. कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुई Pixel 6 सीरीज को भारत में लॉन्च नहीं किया है.

4 साल बाद Google की Pixel 7, 7 Pro स्मार्टफोन्स के साथ भारत में वापसी, फीचर्स में Oppo और Realme से भी उपर

हालांकि, इस साल की शुरुआत में पेश हुए Pixel 6a को कंपनी ने जरूर भारत में लॉन्च किया है. यह हैंडसेट अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा है. 43,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ यह फोन Flipkart की अपकमिंग सेल में 27,690 रुपये में मिलेगा. कंपनी ने इसे सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया है.