home page

भोजपुरी ले ले आई कोका कोला गाना इंटरनेट पर मचा रहा बवाल, देखें वीडियो

 | 
भोजपुरी ले ले आई कोका कोला गाना इंटरनेट पर मचा रहा बवाल, देखें वीडियो

Le Le Aayi Coca Cola: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) के गानों का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसे में इस स्टार के गाने रिलीज होती ही कुछ ही घंटों में वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) का ये भोजपुरी गाना अब सामने आया है. खेसारी लाल यादव के इस गाने का टाइटल 'ले ले आई कोका कोला' (Le Le Aayi Coca Cola) है. गाने इतना ज्यादा वायरल हो गया है कि इसे अभी तक 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ये नंबर काफी तेजी से बढ़ रहा है.

सोना पांडेय के साथ किया रोमांस

म्यूजिक वीडियो की बात करें तो इस गाने के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि खेसारी लाल यादव एक्ट्रेस सोना पांडेय के साथ रोमांस कर रहे हैं. इसमें दोनों ही कलाकार पति और पत्नी का रोल प्ले कर रहे हैं. वो अपनी नाराज पत्नी को मना रहे हैं, लेकिन उन्हें कुछ नहीं चाहिए वो कहती हैं कि उन्हें गर्मी लग रही है और एक्ट्रेस उन्हें कोका कोला लाने के लिए कह रही हैं.

200 मिलियन से ज्यादा व्यूज़

2 महीने पहले खेसारी लाल यादव ने अपने इस गाने को रिलीज किया था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इस गाने ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. साथ ही साथ व्यूज की बेशुमार बारिश इस गाने पर देखने को मिल रही है. महज दो महीने में ही इसे 200 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही चौथे नंबर ट्रेंड कर रहा है. आपको बता दें कि खेसारी का ये गाना रिलीज के बाद से ही यूट्यूब में ट्रेंडिंग लिस्ट में बना हुआ है.

शिल्पी राज ने गाया गाना

गाना 'ले ले आई कोका कोला' खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है. इसके लिरिक्स प्रकाश बारूद ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर सरविंद मल्हार हैं. वीडियो का निर्देशन सुशांत सिंह, कुमार चंदन ने किया है. क्रिएटिव डायरेक्टर पंकज सोनी हैं.