home page

अक्षरा सिंह ने वायरल हो रहे वीडियो की सचाई से उठाया पर्दा, फैंस को बताई वायरल वीडियो की सचाई

 | 
अक्षरा सिंह ने वायरल हो रहे वीडियो की सचाई से उठाया पर्दा, फैंस को बताई वायरल वीडियो की सचाई

Entertainment - सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। अभी जहां अंजली अरोड़ा के वायरल वीडियो ने हंगामा मचाया था। अब खबर आ रही है भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एक MMS वीडियो वायरल हुआ है।

उनके एमएमएस वीडियो के साथ एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह रो रही है। हालाकि इन दोनों वीडियो का क्या कनेक्शन है यह अभी तक किसी को समझ नही आया है।

अक्षरा सिंह का रोने का वीडियो तब सामने आया है जब उनका एमएमएस वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में अक्षरा सिंह किसी पर यह आरोप लगाते दिखाई दे रही है कि अगर आप बड़े है तो आप किसी के भी साथ ऐसा नही कर सकते हैं। यह गलत है। आपको अपने काम से भी बड़ा बनना चाहिए।

वीडियो में अक्षरा सिंह हाथ जोड़ कर रो रही है और बार बार कह रही है मुझे परेशान करके रख दिया है। एक यू ट्यूब चैनल यह दावा कर रहा है कि यह वायरल एमएमएस अक्षरा सिंह का है।

हालाकि अभी तक इस बात का खुलासा नही हुआ है कि यह वीडियो अक्षरा सिंह का है भी यह नही। लेकिन जब से यह खबर सोशल मीडिया पर आई है कि अक्षरा सिंह का एमएमएस वीडियो वायरल हुआ है हंगामा मच गया है।

'बिग बाॅस ओटीटी' कंटेस्टेंट और भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अक्षरा भोजपुरी इंडस्ट्री की हाई पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। वहीं दिन ब दिन अक्षरा की पाॅपुलेरिटी बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में अक्षरा सिंह का अश्लील एमएमएस लीक हुआ था। इसके बाद से ही वो चर्चा में बनी हुई हैं। हालांकि इस पर अक्षरा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस एमएमएस वीडियो को गलत बताया है। इसी बीच अब एक्ट्रेस का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस एक शख्स संग लटके-झटके दिखाती नजर आ रही हैं। उनका से वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।

अक्षरा का डांस वीडियो हुआ वायरल

अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वो एक शख्स संग जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो 90s के फेमस गाने 'चुरा के दिल मेरा, गोरिया चली...' गाने पर डांस करती दिख रही हैं। इस दौरान दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक हैं। इस दौरान अक्षरा के एक्सप्रेशन काफी शानदार नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर का टॉप और ब्लू जींस पहनी हुई है।

Viral Video,Entertainment,Latest News, Trending News, Latest dance video,Bhojhpuri Song,Bhojpuri hot Video, Akshara SinghMMS Video, Bhojpuri Singer Akshara SinghMMS Video, Akshara SinghLeaked MMS, Akshara SinghVideo, Khesari lal yadav, comes out in support, Akshara Singhviral,Kajra, Viral Video, shipi raj video viral,Arvind Akela Kallu, Shilpi RajAkshara SinghKa Video, Akshara SinghKa Viral Video, Akshara Singhka viral hua video, MMS, mms shilpi raj, Akshara Singhviral download, Akshara Singhviral video download,nayantara, South Actresses, Trisha Krishnan,अक्षरा सिंहवायरल वीडियो, अक्षरा सिंहवायरल, Trishakar Madhu viral video, Trishakar Madhu MMS, anara gupta mms, Priyanka Pandit MMS, sambhavana seth mms, Viral MMS, , bhojpuri porn video, riya sen mms, bollywood mms, bollywood actress viral mms,Singer And Actress Akshara SinghNew Video MMS Viral, Akshara SinghVideo, Akshara Singhka video,Akshara Singhke full video,Akshara Singhka viral video,Akshara Singhka geet,Akshara Singhhits,Akshara Singhka new song,Akshara Singhviral video link,

Akshara Singhvideo,Akshara SinghBhojpuri Song,Akshara Singhviral video link,Akshara Singhviral video download,Akshara SinghVideo Download on 1 Click,Akshara SinghInstagram,

वीडियो पर आ रहे हैं ऐसे कमेंट

अक्षरा सिंह ने इस वीडियो के साथ खास कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, '90s का गाना उफ्फ्फ्फ्फ हमेशा ही हिट सॉन्ग और हिट स्टेप।' इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इस पर कमेंट कर फैंस उनके लुक और डांस स्टेप की तारीफ कर रहे हैं। अबतब इस वीडियो काफी व्यूज मिल चुके हैं। फैंस कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।