आ गया AC वाला हेलमेट, गर्मी में ठंडा व शर्दी में रहेगा गर्म, देखें कीमत और डिजाइन

Helmet Cooling: भारत में गर्मियों का मौसम काफी लंबा चलता है और इसकी वजह से बाइक राइडर्स को काफी दिक्कत भी होती है. वजह ये है कि हेलमेट में कई बार तापमान काफी ज्यादा हो जाता है. ऐसे में राइडर को बाइक चलाने के दौरान काफी मुश्किल होने लगती है.
दरअसल, हेलमेट का डार्क कलर और इसके अंदर लगा हुआ कुशन भी गर्मी लगने का एक बड़ा कारण है, जिसकी वजह से राइडर्स को काफी समस्या होती है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान होते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप एक डिवाइस की मदद से राइडिंग के दौरान हेड एरिया को ठंडा रख सकते हैं और गर्मी से खुद को बचा सकते हैं.
कौन सा है ये खास डिवाइस?
जिस डिवाइस की हम बात कर रहे हैं वो एक हेलमेट कूलिंग डिवाइस है, जो आपको गर्मियों के मौसम में राइडिंग के दौरान राहत देगा. ये डिवाइस इतना दमदार है कि हेलमेट को चिल्ड कर देता है और आपको एक मिनट के लिए भी ऐसा नहीं लगता है कि आप गर्मी में राइड कर रहे हैं. ये डिवाइस बेहद काम का है और आप अगर इसे इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी काफी मजा आएगा.
क्या है खासियत और कितनी है कीमत
बाजार में कई कंपनियां हैं, जो हेलमेट कूलिंग डिवाइस बनाती हैं. इन्हीं में से एक ब्लू आर्मर नाम की कंपनी है. यह भी इस डिवाइस को बनाती है. इनकी डिवाइस की कीमत 1,999, 2,299 से लेकर 4,999 रुपये तके जाती है. ये डिवाइस बैटरी ऑपरेटेड है, जिसमें एक दमदार फैन लगा हुआ है. साथ ही इस डिवाइस में आपको पावरफुल मोटर भी मिलता है, जो फैन को चलाने का काम करता है.
इसके साथ ही ग्राहकों को इस फैन में मजबूत प्लास्टिक बॉडी भी मिल जाती है. ये ह्यूमिडिटी को भी बैलेंस करता है और बेहतरीन कूलिंग देता है. हालांकि, हमारा सुझाव होगा कि कोई भी ऐसा डिवाइस खरीदने से पहले अपनी ओर से रिसर्च जरूर कर लें. जी न्यूज इस डिवाइस के सही होने की पुष्टि नहीं करता है.