home page

गोरे तन से सरकता जाए गाने पर लड़की का डांस देख हो जाएंगे दिवाने, देखे वायरल वीडियो

 | 
Viral Video
Viral Video: जैसा कि आप सभी जानते हैं आजकल सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो बनाने का ट्रेंड चल रहा है, हर एक लोग शॉर्ट वीडियो बनाना पसंद कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर लोगों का सबसे ज्यादा पसंदीदा डांस वीडियो ही होता है, लोगों को डांस वीडियो बनाना और डांस वीडियो देखना बेहद मजेदार लगता है,

बेशक आप सभी ने बॉलीवुड का गाना “गोरे तन से सरकता जाए” इस गाने को तो सुना ही होगा, इस गाने को ‘अल्का याग्निक’ ‘सोनू निगम’ ने मिलकर अपनी बेहद सुरीली आवाज में गाया है, आए दिन लोग इस गाने पर जमकर वीडियो बनाते हैं, आज के इस वीडियो में एक लड़की बॉलीवुड के इस गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है।

रोजाना सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के गाने से जुड़े ढेरो डांस वीडियो वायरल होते हैं, वायरल हो रहे ढेरों वीडियो में से यह एक वीडियो भी है जिसने की एक लड़की बॉलीवुड का गाना “गोरे तन से सरकता जाए” इस गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है। इस वीडियो में लड़की पीले रंग का कुर्ती और काले रंग का प्लाजो पहनकर अपने छत पर एक से बढ़कर एक डांस स्टेप कर रही है, लड़की का एक-एक डांस स्टेप बेहद दिलचस्प लग रहा है,

 
लड़की अपने फुल एनर्जी में पूरे जोश के साथ कमाल का डांस कर रही है, लड़की के सभी डांस बेहद शानदार हैं, इनके हर एक डांस स्टेप में काफी ज्यादा क्लेरिटी भी नजर आ रहा है, डांस करते हुए लड़की अपने चेहरे पर कमाल का एक्सप्रेशन भी दे रही है, लोग इनके एक्सप्रेशन को देखकर अपना दिल हार जा रहे हैं,