Sunita Baby: सुनिता बेबी के नए डांस वीडियो ने मचा रहा है यूट्यूब पर कोहराम, मैं उठा पलंग पर दे पटकी
Mon, 21 Nov 2022
| 
Govt Vacancy Jobs, Entertainment Desk: आज कल हरियाणवी गानों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखी है। हर रोज हरियाणवी गानों की यूट्यूब पर मिलियन में सर्चिंग होती है।
पिछले कई दिनों से हरियाणा की सुपर डांसर कही जानी वाली सुनिता बेबी के डांस तो हर कोई दिवाना है। उनके स्टेज डांस को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है। सुनीता बेबी अपनी हॉट अदाओं से लोगों को अपना दिवाना बना लेती है।
हरियाणवी डांसर सुनिता बेबी का डांस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 10 अक्टूबर को यूट्यूब पर अपलोड हुई इस वीडियो पर 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वीडियो में वो हरियाणवी सॉन्ग मैं उठा पलंग पर दे पटकी पर थिरक रही हैं। ये गाना सोनू का है। यहां देखिए डांस की पूरी वीडियो।