home page

स्टेज पर दुल्हा-दुल्हन ने सबके सामने कर दिया ऐसा कांड की देखते रह गए बाराती, किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

 | 
viral
Govt Vacancy Jobs Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसमें शादी से जुड़े हर पल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाता है। मेहंदी हो या हल्दी या फिर दुल्हन का श्रृंगार बारात के आने से लेकर विदाई तक तमाम वीडियो हमें देखने को मिल जाते हैं लेकिन कहानी कुछ और ही है.

विदेशों की नकल करते हुए भारत में आज यह आम बात हो गई है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर किस करते हैं और डांस करते हैं, लेकिन यहां कुछ बिल्कुल नया है। हम देख रहे हैं कि जयमल के बाद दूल्हा हुक्का से गुड़ी लगा रहा है और मुंह से धुआं निकलता दिख रहा है वही हुक्का पाइप दुल्हन के हाथ में है.

लोग जहां इस वीडियो को नए अंदाज के तौर पर देख रहे हैं वहीं शादी में मौजूद मेहमान भी हैरान हैं. शादी के मंच पर दूल्हा-दुल्हन के मुंह से निकलता धुआं देख मेहमान बस यही सोच रहे हैं कि शादी के दिन हुक्का कौन पीता है?


दूल्हा-दुल्हन के इस हैरतअंगेज वीडियो को देखने के लिए हमें लालबा-वसीम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाना होगा. इस वीडियो को अब तक 66 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, सैकड़ों लोगों ने लाइक भी किया और कमेंट बॉक्स में हैरान कर देने वाला इमोजी भी भेजा।