home page

सोशल मीडिया पर महिला DSP का डांस वीडियो हुआ वायरल, शानदार मूव्स देख आप भी हो जाएंगे मैडम के फैन

 | 
viral Video
Viral Video: पुलिस का जीवन सबसे कठिन जीवन होता हैl वह आम आदमी के लिए पूर्णता समर्पित होते हैं l उनका अपना स्वार्थ कुछ भी नहीं रह जाता, शौक मौज हर चीज आम जनता में के लिए होता है l पर आज हम ऐसी एक कर्मठ महिला पुलिस अधिकारी के बारे में बात कर रहे हैं जिनका अभी सोशल मीडिया पर काफी नाम चर्चित है l

हम बात कर रहे हैं डीएसपी मोनिका यादव की मोनिका यादव अपने काम के लिए हमेशा चर्चित रही हैं, लेकिन इस बार उनका चर्चित होने का आधार कुछ अलग है उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने हार्ड इमोजी के संग एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा ” माफ करना मैं डांस में अच्छी नहीं हूं लेकिन इस गाने पर खुद को थिरकने से रोक नहीं पाई ”

इस वीडियो में उन्होंने नीले कलर का लहंगा कुर्ता पहन पारंपरिक कत्थक डांस किया जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया, इस डांस वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट monicayadav पर शेयर किया। जहां इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा। वही 5000 लोगों ने पसंद किया साथ ही प्रतिक्रिया बॉक्स में डीएसपी मोनिका यादव के काम की सराहना करते हुए ताली वाला इमोजी भी सेंड किया।