home page

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का घर किसी महल से नही है कम, शेयर की घर की INSIDE तस्वीरें

 | 
Malaika Arora House

Govt Vacancy Jobs, Entertainment Desk: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और अक्सर उनके फोटोज और वीडियोज वायरल होते हैं। मलाइका अरोड़ा की पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में फैन्स हमेशा ही एक्साइटिड रहते हैं। मलाइका इन दिनों  'मूविंग इन विद मलाइका' (Moving in With Malaika) को लेकर खबरों में हैं और इस बीच एक्ट्रेस के घर के इनसाइड फोटोज सामने आए हैं।

कैसा है मलाइका का घर
मलाइका अरोड़ा के घर के इनसाइड फोटोज सामने आए हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स ने इन तस्वीरों को शेयर किया है। जिस में मलाइका के घर की झलक देखने को मिल रही है। इन तस्वीरों में मलाइका का किचन से लेकर बेडरूम तक देखने को मिल रहा है। तस्वीरों में दिख रहा है कि मलाइका का घर जितना आलीशान है, उतना ही सिंपल भी है। घर में डार्क कलर्स का अधिक इस्तेमाल है, और ग्रे शेड देखने को मिल रहा है।

 

मलाइका अरोड़ा का शो
इन दिनों मलाइका अरोड़ा अपनी अपकमिंग शो 'मूविंग इन विद मलाइका' (Moving in With Malaika) को लेकर खबरों में हैं। ये शो 5 दिसंबर से शुरू होगा, जिसे दर्शक डिज्नी + हॉटस्टार (Disney + Hotstar) पर देख पाएंगे। इस शो में मलाइका अरोड़ा के दोस्तों और परिवार मेंबर्स भी मेहमान के रूप में शामिल होंगे और उनके राज खोलेंगे। शो का ऐलान कुछ वक्त पहले ही हुआ था।

इंस्टा क्वीन हैं मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। मलाइका के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं। मलाइका एक ओर जहां अपने सिजलिंग अंदाज के लिए जानी जाती हैं, तो दूसरी ओर उनकी फिटनेस के भी फैन्स कायल हैं। मलाइका के इंस्टा पर 16.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि वो खुद 609 लोगों को फॉलो करती हैं। मलाइका अभी तक 3372 पोस्ट कर चुकी हैं।

govt Vacancy jobs  

  आश्रम की बबीता भाभी के तस्वीरे लोगों को कर रही आकर्षित, फोटो देख आप भी हो जाएंगे दिवाने

रिलेशनशिप में हैं अर्जुन- मलाइका
गौरतलब है कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बीते लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं। शुरुआती वक्त में दोनों ने इसे सभी से छिपाकर रखा था और इस बारे में कुछ भी कहने से बचते थे। वहीं कुछ वक्त बाद सोशल मीडिया पर इनके फोटोज वीडियोज सामने आने लगे और कपल भी एक दूसरे के पोस्ट्स पर रिएक्ट करने लगा। ऐसे में धीरे धीरे कुछ वक्त के बाद इस बारे में कपल खुलकर बात करने लगा। बता दें कि फैन्स को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है।