home page

Avatar 2 Leaked Download Online: ग्लोबली रिलीज से पहले ही लीक हुई अवतार: द वे ऑफ वॉटर, फ्री में हो रही डाउनलोड

 | 
avatar 2

Avatar 2 Dowanload: जेम्स कैमरून की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way of Water) आखिरकार बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है. इसके साथ ही फिल्म को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. रिलीज से पहले कहा जा रहा था कि कमाई के मामले में 'अवतार 2' मार्वल स्टूडियो की फिल्म एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. हालांकि, अब इसे लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसके चलते फिल्म के मेकर्स को बड़ा झटका लग सकता है. 

बताया जा रहा है कि अवतार: द वे ऑफ वॉटर ग्लोबली रिलीज होने से पहले ही ऑनलाइन लीक कर दी गई है. जी हां, 400 मिलियन डॉलर के बजट में बनी ये फिल्म कई वेबसाइट्स पर मुफ्त में डाउनलोड हो रही है. अवतार 2 फिलहाल मेजर टोरेंट पोर्टल्स और गैरकानूनी स्ट्रीमिंग ऐप्स सहित लगभग हर पाइरेट डाउनलोड वेबसाइट पर उपलब्ध है. हालांकि, लीक हुई फिल्म का प्रिंट बहुत अच्छी ऑडियो क्वालिटी के साथ अवेलेबल नहीं हैं बावजूद इसके ऐसे होने पर मेकर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

13 साल करना पड़ा इंतजार
बता दें कि अवतार के पहले पार्ट के आने के बाद इसके दूसरे भाग को देखने के लिए फैंस को करीब 13 सालों का लंबा इंतजार करना पड़ा है. हर कोई मूवी को लेकर काफी एक्साइटिड था. ऐसे में इसका इंटरनेट पर लीक हो जाना कई लोगों को परेशान कर रहा है. 

गौरतलब है कि फिल्‍म का पहला भाग 2009 में र‍िलीज किया गया था. 'अवतार' को दर्शकों का कितना प्यार मिला, यह बात तो जगजाहिर है. फिल्म अकेले इंडियन बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल हुई थी. वहीं, बात अगर इसके दूसरे पार्ट की करें तो अवतार 2 पंडोरी की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आने वाली है जहां सली परिवार रहता है. जैसा कि ट्रेलर से साफ हो चुका है, फिल्म में इस बार इंसान और पेंडोरावासियों के बीच पानी के अंदर भी लड़ाई होगी.

इसके अलावा ट्रेलर में दिखाए गए विजुअल अफेक्स्ट को लेकर भी साफ कहा जा सकता है कि इस बार इसमें कई शानदार नजारे देखे को मिलने वाले हैं.फिल्म देशभर में इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम जैसी भाषाओं में दिखाई जा रही है.