Muskan Baby उछल-उछल कर स्टेज पर लगाए जबरदस्त ठुमके , गजब के डांस से सपना को किया छोड़ा पीछे

हरियाणवी गानों पर आग लगाने वाली डांसर मुस्कान बेबी (Muskan Baby) आएदिन इंटरनेट पर बवाल मचाती रहती हैं. वहीं इन दिनों बेबी एक गाने में धिनचक डांस कर दर्शकों के दिलों में आग लगा रही हैं.
सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें मुस्कान गुलाबी कलर के सूट में स्टेज पर तहलका मचा रही हैं. इस दौरान वह हरियाणवी गाने 'लंका लूटेगी' पर देसी अंदाज में ठुमके लगाकर लोगों की धड़कने बढ़ा रही हैं. साथ ही वह अपने कातिलाना एक्सप्रेशंस से भी लोगों का भी दिल जीत रही हैं.
गौरलतब हैै कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Shri Krishna Music Studio पर शेयर किया गया है. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही इस वीडियो को अब तक 7,400 से अधिक बार देखा जा चुका है.
इस गाने के व्यूज से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह गाना किस प्रकार लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुका है. इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद अपने कमेंट्स भी किए हैं.