home page

Haryanvi Dance Vedio : Komal Choudhary ने कमरतोड़ ठुमको से स्टेज पर उठाया गरदा , हॉट मूव्स देख ताऊ भी खो बैठे होश

 | 
Haryanvi Dance Vedio : Komal Choudhary ने कमरतोड़ ठुमको से स्टेज पर उठाया गरदा , हॉट मूव्स देख ताऊ भी खो बैठे होश

हरियाणवी डांस लवर्स इन दिनों यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हैं। हरियाणा में इन दिनों डांसर्स अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रहे हैं. वह अपने हरियाणा डांस से फैंस को मदहोश कर देती हैं. इन्हीं में से एक हैं हरियाणवी की रहने वाली कोमल चौधरी। डांस इस समय यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. कोमल चौधरी हरियाणवी गानों का मशहूर चेहरा हैं, जिनके डांस करने वाले कायल हैं और कोमल चौधरी के गाने एक के बाद एक चर्चा में बने रहते हैं. इस गाने का नाम "तू छोटी है जवान" डांस वीडियो है जिसे हरियाणवी टशन के रूप में अपलोड किया गया है। जहां कोमल चौधरी जमकर डांस करती हैं.

डांसर सपना चौधरी जैसा नाम बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहीं डांस स्टार कोमल चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.सुबह का ये वीडियो कोमल चौधरी का है. इस दौरान उनकी स्टेज परफॉर्मेंस देख पूरी भीड़ सहम गई। इस डांस में कोमल चौधरी सलवार सूट पहनती हैं। कोमल चौधरी को इस लुक में देख हर कोई उनका दीवाना हो रहा है. कोमल चौधरी के देसी लुक की फैन्स खूब तारीफ कर रहे हैं.

कोमल चौधरी का यह डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी पॉपुलर है. इस वीडियो को अब तक 28,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं फैन्स ने वीडियो को खूब लाइक्स के साथ शेयर किया. मैंने आपको टिप्पणियों पर बरसाया। यहां देखें पूरा गाना...