home page

दिशा पाटनी ने रिवीलिंग टॉप के नीचे ये चीज पहनकर सोशल मीडिया पर लगाई आग, बार-बार दिखीं ऊपर खिसकाते

 | 
दिशा पाटनी ने रिवीलिंग टॉप के नीचे ये चीज पहनकर सोशल मीडिया पर लगाई आग, बार-बार दिखीं ऊपर खिसकाते

Disha Patani Look: बीते कई दिनों से दिशा पाटनी (Disha Patani) अपनी ड्रेसेज को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस की दिन पर दिन छोटी और रिवीलिंग ड्रेसेज को देखकर फैंस शॉक्ड है तो वहीं कई बार एक्ट्रेस भी ऐसे कपड़े पहनकर असहज नजर आईं. बावजूद इसके एक्ट्रेस की बोल्डनेस में कोई भी कमी नहीं है. हाल की में दिशा फिल्म के प्रमोशन में स्पॉट हुईं तो बार-बार अपनी स्कर्ट को ऊपर की ओर खिसकाती नजर आईं. दिशा का ड्रेस को बार-बार खिसकाने वाला वीडियो चर्चा में आ गया है और तेजी से वायरल हो रहा है.

उठते ही खिसकाई स्कर्ट

दिशा पाटनी (Disha Patani) हाल ही में हुए प्रमोशन में काफी रिवीलिंग ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस नियॉन कलर की क्रॉप टॉप के साथ सिल्वर कलर की स्कर्ट में नजर आईं. एक्ट्रेस के टॉप का गला बेहद डीप था. वहीं जब एक्ट्रेस को प्रमोशन के दौरान स्टेज पर बुलाया गया तो दिशा अपनी स्कर्ट को कैमरे के सामने ऊपर खिसकाती हुई दिखीं.

स्टेज पर भी खींचा ऊपर

इतनी ही नहीं दिशा (Disha Patani) इस स्कर्ट को पहनकर इतना असहज फील कर रही थीं कि वो अपनी स्कर्ट को बार-बार स्टेज पर भी ऊपर की तरफ खींचती दिखीं. एक्ट्रेस की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई और वीडियो वायरल हो गया.

बोल्डनेस में पार कर दी हद

दिशा इस फिल्म के प्रमोशन में आए दिन हद से ज्यादा बोल्ड कपड़े पहनकर जा रही हैं. ये कपड़े इतने ज्यादा हॉट होते है कि पैपराजी के सामने आते ही उनका वीडियो मिनटो में लाइमलाइट में आ जाता है. आपको बता दें, दिशा पाटनी इन दिनों जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं. आए दिन एक्ट्रेस टाइगर के साथ कभी रेस्टोरेंट तो कभी किसी अवॉर्ड फंक्शन में एक साथ एंट्री लेती हुई दिख जाती हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) में दिशा के अलावा जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर लीड रोल में है. ये फिल्म 29 जुलाई को रिलीज हो रही है.