home page

भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह का वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा तहलका, अब तक हो चूके है 300 मिलियन व्यूज

 | 
भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह का वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा तहलका, अब तक हो चूके है 300 मिलियन व्यूज

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने इन दिनों भोजपुरी जगत में तहलका मचा रखा है! एक के बाद एक हिट गाने देकर एक्ट्रेस अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं! कभी देसी अदाएं तो कभी स्वैग दिखाकर वो हर बार भोजपुरी की दुनिया (Bhojpuri Cinema) में कमाल कर जाती हैं!

इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है! अक्षरा सिंह के नए गाने ने इस वक्त सोशल मीडिया पर सुनामी ला दी है! भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) का गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाने को तैयार रहता है! हाल हा में उनके नए गाने ने फैंस को उसे बार बारल सुनने पर मजबूर कर दिया है! जिससे एक्ट्रेस के गाने ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं! तो आईए जानते हैं कौन सा है वो वायरल गाना?

दरअसल, बीते दिन अक्षरा सिंह का एक गाना डोंट टच माय हैंड' रिलीज हुआ था! जिसने अपनी रिलीज से ही सोशल मीडिया पर कब्जा कर लिया था! अब हाल ही में एक्ट्रेस के इस गाने ने एक बार फिर से वायरल होना शुरू कर दिया है! जिसकी जानकारी अक्षरा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर दी है!

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अक्षरा सिंह ने एक पोस्ट शेयर कर अपने गाने के व्यूज दर्शाए हैं! अपने गाने का एक पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया है कि उनका गाना 'डोंट टच माई हैंड' वायरल हो रहा है! जिसे 300 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं!

अपनी आवाज में अक्षरा ने गाया है ये गाना


अक्षरा सिंह के वायरल हो रहे गाने की बात करें तो इस गाने को अक्षरा ने अपनी आवाज में गाया है! जबकि, गाने के बोल अरविंद निषाद ने लिखे हैं! इस बीच भोजपुरी फैंस के बीच ये गाना बेहद पॉपुलर साबित हो रहा है! वहीं, अक्षरा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी उनके गाने को खूब प्यार दे रही है!

बॉलीवुड में आने की तैयारी में हैं अक्षरा!


बता दें कि अक्षरा सिंह पहले से ही भोजपुरी की दुनिया का मल्लिका रही हैं! लेकिन, बिग बॉस ओटीटी पर आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गए हैं! फिलहाल, मीडिया रिपोर्ट्स की खबरों के मुताबिक अक्षरा सिंह भोजपुरी के साथ साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना लक आजमाने की तैयारी कर रही हैं! अब ये देखना दिलचस्प होगा कि उनका वायरल हो रहा ये गाना और कितने रिकॉर्ड्स तोड़ता है?