home page

Liger फ्लॉप होने के बाद विजय देवरकोंडा करेंगे नुकसान की भरपाई! एक्टर ने प्रोड्यूसर्स की मदद के लिए उठाया बड़ा कदम

 | 
Liger फ्लॉप होने के बाद विजय देवरकोंडा करेंगे नुकसान की भरपाई! एक्टर ने प्रोड्यूसर्स की मदद के लिए उठाया बड़ा कदम

Vijay Deverakonda Jana Gana Mana: साउथ स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की मोस्टअवेटेड फिल्म 'लाइगर' (Liger) को 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. इसमें वो बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखे थे.

मगर फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है और इसे घाटा सहना पड़ा है. 120 करोड़ के बजट में बनी फिल्म महज 40 करोड़ के आस-पास का कारोबार कर पाई है. ऐसे में अब इसके नुकसान की भरपाई एक्टर विजय ने पूरी करने की बात कही है. बताया जा रहा है कि वो प्रोड्यूसर्स की मदद के लिए अपनी सैलेरी से 6 करोड़ रुपए उन्हें देंगे.

फिल्म 'लाइगर' (Liger) ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई तो की मगर उसके बाद इसका ग्राफ हर दिन नीचे गिरता चला गया, जिससे मेकर्स को काफी घाटा सहना पड़ा है. ऐसे में अब बताया जा रहा है कि विजय ने मेकर्स के नुकसान की भरपाई के लिए अपनी सैलेरी का एक बड़ा हिस्सा निर्माताओं को देने का प्लान किया है.

एक्टर विजय ने फैसला किया है कि वो प्रोड्यूसर्स के सिर से इसके घाटे का बोझ कम करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर प्रोड्यूसर्स को अपनी सैलेरी से 6 करोड़ रुपए वापस करेंगे. ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि विजय देवरकोंडा और निर्देशक पुरी जगन्नाध की अगली फिल्म 'जन गण मन' (Jana Gana Mana) 'लाइगर' (Liger) की फ्लॉप से प्रभावित हो सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'जन गण मन' पेन इंडिया के बैनर तले रिलीज की जाएगी और इसे पूरे भारत में रिलीज किया जाएगा. कहा जा रहा है कि 'लाइगर' की फ्लॉप के बाद इसका बजट कम कर दिया गया है. विजय और पुरी जगन्नाध को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों ने इस मूवी के लिए अपनी सैलेरी को छोड़ने का फैसला किया है. इससे वो 'लाइगर' से हुए नुकसान की भरपाई करना चाहता है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विजय फिल्म 'जन गण मन' के लिए इसकी सफलता के बाद प्रोफिट शेयर कर सकते हैं.

आपको बता दें कि 'लाइगर' की मेकिंग के दौरान विजय देवरकोंडा को 'जन गण मन' की कहानी सुनाई गई. एक्टर को इसकी कहानी काफी पसंद आई थी और इसपर उन्होंने काम करने के लिए हां भी कर दिया था. बताया जा रहा है किे 'जन गण मन' अगले साल 3 अगस्त को थिएटर्स में हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी.