home page

नेहा जैन डॉक्टर से IAS बनने का ऐसे तय किया सफर , UPSC की तैयारी के लिए बताये ये बेहतर टिप्स

 | 
नेहा जैन डॉक्टर से IAS बनने का ऐसे तय किया सफर , UPSC की तैयारी के लिए बताये ये बेहतर टिप्स

देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में एक यूपीएससी की परीक्षा क्रैक करने के लिए छात्रों को अपना पूरा समय तैयारी के लिए देना होता है. इसके बावजूद भी कई उम्मीदवार ऐसे होते हैं जिन्हें यह परीक्षा क्रैक करने में सालों लग जाते हैं.

नेहा जैन डॉक्टर से IAS बनने का ऐसे तय किया सफर , UPSC की तैयारी के लिए बताये ये बेहतर टिप्स

वहीं IAS ऑफिसर नेहा जैन (IAS Officer Neha Jain) एक ऐसा उदाहरण बनकर सामने आती हैं, जिनकी कहानी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणादायक बन जाती है. डेंटिस्ट की नौकरी के साथ-साथ नेहा ने UPSC तैयारी और लक्ष्य हासिल करने में सफल रहीं.

नेहा जैन डॉक्टर से IAS बनने का ऐसे तय किया सफर , UPSC की तैयारी के लिए बताये ये बेहतर टिप्स

नेहा जैन मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं और उनकी शुरुआती पढ़ाई भी दिल्ली में ही हुई. नेहा के माता-पिता दोनों वकील हैं. नेहा ने पहले तो डेंटिस्ट के मुश्किल एग्जाम को क्लीयर किया. उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित संस्थान से डेंटिस्ट्री की डिग्री हासिल की. डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने डेंटिस्ट कंसल्टेंट के तौर पर एक नौकरी ज्वॉइन कर ली.

नेहा जैन डॉक्टर से IAS बनने का ऐसे तय किया सफर , UPSC की तैयारी के लिए बताये ये बेहतर टिप्स

अपनी प्रैक्टिस जारी रखी और प्रैक्टिस के साथ ही उन्होंने UPSC की तैयारी भी की. वे अपने करियर में सफल हो रही थीं, इसके बावजूद उनका मन यूपीएससी की तरफ लगातार बढ़ रहा था. वे अपने करियर के साथ रिस्क नहीं लेना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी शुरू की.
नेहा जैन डॉक्टर से IAS बनने का ऐसे तय किया सफर , UPSC की तैयारी के लिए बताये ये बेहतर टिप्स

नेहा जैन ने अपना एकस्ट्रा समय अपनी स्टडी में लगाए रखा और फोकस करते हुए UPSC क्लीयर कर दिखाई. पहले अटेम्प्ट में मिली असफलता के बाद उन्होंने दूसरे अटेम्प्ट में पुरानी गलतियों को सुधारा और मेहनत करते हुए एक बार फिर प्रयास किया और सफल भी हुईं.
नेहा जैन डॉक्टर से IAS बनने का ऐसे तय किया सफर , UPSC की तैयारी के लिए बताये ये बेहतर टिप्स


नेहा कहती हैं कि, नौकरी के साथ भी इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. वे मानती हैं कि यहां सही सोच के साथ तैयारी, बेहतर रणनीति, ज्यादा से ज्यादा रिवीजन, आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस और सबसे जरूरी टाइम मैनेजमेंट करके सफलता प्राप्त की जा सकती है.