Renuka Panwar ने 'बलम मेरा लहंगा ला दे नै' गाने पर देसी ठुमके लगा सपना चौधरी को भी किया फेल

हरियाणा में अगर किसी के डांस की चर्चा है तो वो हैं सपना चौधरी. उनका देसी अंदाज का डांस लोगों को काफी पसंद आता है और उनका हर डांस वीडियो खूब पसंद किया जाता है. लेकिन पिछले कुछ समय से कोई सपना को कड़ी टक्कर दे रहा है. जो डांस में सपना चौधरी को फेल कर चुकी हैं. इनके गाने लोगों को खूब पसंद आते हैं लेकिन अब इनका डांस भी तहलका मचा रहा है. ये हैं रेणुका बनवार, जो लंबे समय से हरियाणवी इंडस्ट्री में नाम बन चुकी हैं।
अगर सिंगर रिनुका बनवार को आज सोशल मीडिया की स्टार कहा जाता तो कुछ भी गलत नहीं होता। वैसे तो वह एक ऐसी गायिका हैं, जिन्होंने हरियाणवी इंडस्ट्री में काफी पहचान हासिल की है और उनके गानों ने एक से बढ़कर एक हिट हासिल की हैं, लेकिन गायन के अलावा, रिनुका बनवार एक बेहतरीन डांसर भी हैं और उनकी एक झलक उनके इंस्टाग्राम रील्स में देखी जा सकती है। . रेणुका आए दिन इंस्टाग्राम पर अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब रेणुका का एक और डांस वीडियो वायरल हो रहा है जहां वह हरियाणवी बलम मेरा लहंगा ला दे नई गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं और वो भी घर की बालकनी पर. लेकिन उनका डांस स्टाइल इतना कमाल का है कि आप सपना को भी भूल जाएंगे.
'52 गज का दामन' से बनीं स्टार
यूं तो रेणुका पंवार ने ना जाने कितने ही हरियाणवी गानों को आवाज दी है लेकिन उनके 52 गज के दामन ने यूट्यूब पर जो धमाल मचाया वो आप सभी जानते हैं ये गाना जबरदस्त हिट रहा जिसे आज भी उतनी ही चाव से सुना जाता है. इस गाने को रेणुका पंवार ने ही गाया था और बस जैसे जैसे ये गाना लोगों को पसंद आने लगा वैसे-वैसे रेणुका पंवार भी खूब स्टारडम की सीढ़ियों पर चढ़ने लगीं. आज सपना किसी से कम नहीं है.