UPPSC PCS 2021: लैब अटेंडेंट की बेटी बनी अफसर, बेटा है सिपाही, पढ़ें इनकी कहानी

UPPSC PCS 2021: यूपी पीसीएस परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित होने के बाद से ही देश के बहुत से घरों में दिवाली मन गई है. ऐसी ही खुशी मना रहा है झांसी की एक परिवार मना रहा है. झांसी की रहने वाली कामनी यूपी पीसीएस परीक्षा पास की है.
अब उन्हें मेरठ में जिला पंचायत राज अधिकारी पद मिलेगा. कामनी ने ये परीक्षा दूसरी बार पास की है. उन्होंने 2017 में भी ये एग्जाम पास किया था, तब उन्होंने जालौन में जिला सेवायोजन अधिकारी के तौर पर जॉइनिंग की थी.
कामनी के पिता मेडिकल कॉलेज में लैब अटेंडेंट
कामयाबी तो दुनिया में बहुत से लोग पाते हैं, लेकिन जो बच्चा अपने माता-पिता के प्रोफेशनल ओहदे से ऊंचा ओहदा पाता है, उसकी कामयाबी की खुशी ही अलग होती है. कामनी के पिता मेडिकल कॉलेज में लैब अटेंडेंट थे और मां गृहणी. कामनी अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं. उनका छोटा भाई उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही हैं. छोटी बहन फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं.
शुरुआती शिक्षा झांसी के ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल से
कामनी की शुरुआती शिक्षा झांसी के ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल से हुई. फिर झांसी से ही कंप्यूटर साइंस में बीटेक एवं बीआईईटी किया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 19 अक्टूबर को 678 पदों लिए रिजल्ट जारी किया.
जिसमें कुल 627 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए है. इस रिजल्ट में टॉप 10 में दो लड़कियों ने जगह बनाई है. कट-ऑफ अंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट जल्द जारी किया जाएगा.