home page

Hindi Success Story: कनिष्का सिंह के IFS बनने के लिए की इतनी मेहनत

 | 
Hindi Success Story: कनिष्का सिंह के IFS बनने के लिए की इतनी मेहनत

Kanishka Singh IFS: आईएफएस कनिष्का सिंह दिल्ली की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई भी दिल्ली से ही की है. 12वीं के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के लेडी श्रीराम कॉलेज से मनोविज्ञान (Psychology Graduate) में स्नातक किया है. कनिष्का सिंह ने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही यूपीएससी परीक्षा में सफल होकर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने का फैसला कर लिया था.

Hindi Success Story: कनिष्का सिंह के IFS बनने के लिए की इतनी मेहनत

Kanishka Singh IFS Rank: कनिष्का सिंह ने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) का पहला अटेंप्ट साल 2017 में दिया था. इस अटेंप्ट में वह यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा (UPSC Prelims Exam) भी क्लियर नहीं कर पाई थीं. इसके बाद उन्होंने अपनी गलतियों से सबक लेकर साल 2018 में यूपीएससी परीक्षा का दूसरा प्रयास दिया. इसमें 416वीं रैंक हासिल कर वह आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer) बन गई थीं. उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट में साइकोलॉजी चुना था.

Hindi Success Story: कनिष्का सिंह के IFS बनने के लिए की इतनी मेहनत

Kanishka Singh IFS Husband: आईएफएस कनिष्का सिंह ने अपने करियर की शुरुआत रूस की राजधानी मॉस्को में ट्रेनिंग के साथ की थी. उन्होंने आईएएस अधिकारी अनमोल सागर (IAS Anmol Sagar) से शादी की है. अनमोल फिलहाल महाराष्ट्र के गोंडिया में नियुक्त हैं. वहीं, कनिष्का सिंह तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अशगाबट की एंबेसी में तैनात हैं. वह सेकंड सेक्रेटरी होने के साथ ही हेड ऑफ चांसरी भी हैं.

Hindi Success Story: कनिष्का सिंह के IFS बनने के लिए की इतनी मेहनत

Kanishka Singh IFS Instagram: कनिष्का सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 72 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. कनिष्का ने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) के दूसरे प्रयास में 60 से ज्यादा मॉक टेस्ट दिए थे. उन्होंने अपने पहले अटेंप्ट में मुश्किल से 10 मॉक टेस्ट (UPSC Mock Test) सॉल्व किए थे. दूसरे अटेंप्ट में उन्होंने पहले अटेंप्ट वाली अपनी सभी गलतियों को सुधारा था.