Twinkle Jain, जिसने बिना कोचिंग के 138 वीं रैंक से UPSC को किया पास, जानें कैसे की तैयारी

अगर कुछ करने का जुनून हो तो एक न एक दिन सफलता मिल ही जाती है। आज हम एक ऐसे ही सख्श के बारे में बताने जा रहे है जिसने अपनी मेहनत और लगन से बिना कोचिंग घर से तैयारी कर UPSC को पास कर लिया है। बतादेंकि सोमवार को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (संघ लोक सेवा आयोग) ने यूपीएससी 2021 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. इस परीक्षा में मध्य्प्रदेश के कई अभ्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छी रैंक हासिल की है.
धार जिले की ट्विंकल जैन ने भी इस परीक्षा में 138 वीं रैंक प्राप्त की है. ट्विंकल जैन धार के शांतिकुंज कालोनी में रहती हैं. ट्विंकल के इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाते हैं. आज दोपहर को परिणाम आते ही ट्विंकल के घर में खुशी की लहर दौड़ गई. बेटी के अधिकारी बनने की खबर सुनकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. खास बात यह है कि कड़ी मेहनत और पढ़ाई के प्रति समर्पण के कारण ही ट्विंकल ने यह उपलब्धि हासिल की है.
इस परीक्षा की तैयारी के लिए ट्विंकल ने किसी कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया. बल्कि खुद की लगन और मेहनत से पढ़ाई कर सेल्फ स्टडी की दम पर परीक्षा पास की है. बता दें कि ट्विंकल ने धार के सेंट जोर्ज से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. यूपीएससी की यह परीक्षा भी ट्विंकल ने सेकेंड अटेंप्ट में पास की है.
इतनी बड़ी सफलता हासिल करने के बाद ट्विंकल जैन और उसका परिवार काफी खुश है. अब ट्विंकल जैन का कहना है कि वे पूरी इमानदारी के साथ देश की सेवा करेंगीय साथ ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारियां कर रहे अन्य छात्र-छात्राओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि हर सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी हैय ट्विंकल की सफलता से उसके माता-पिता भी काफी खुश हैं. उनका कहना है कि हमारी बेटी हमारा अभिमान और गौरव है. वहीं उन्होंने कहा कि इसके लिए ट्विंकल ने जी तोड़ मेहनत की है. अब ट्विंकल ईमानदारी से देश की सेवा करेगी
मध्यप्रदेश के अभ्यार्थियों ने पास की परीक्षा
बता दें कि मध्यप्रदेश के ऐश्वर्य वर्मा ने इस परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया है. एश्वर्य की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बधाई दी है. इसके साथ ही इंदौर की अनन्या अवस्थी ने यूपीएससी में 135वीं रैंक हासिल की है.
जबलपुर में पदस्थ आइपीएस अधिकारी प्रियंका शुक्ला की बहन मिनी शुक्ला ने भी 96 रैंक हासिल कर मप्र का नाम रोशन किया है. मिनी शुक्ला ग्वालियर की हैं. इसके साथ ही दतिया के मृदुल शिवहरे ने भी 247 रेंक हासिल की है. इसके अलावा मप्र के राहुल देशमुख ने भी यूपीएससी में 349 रैंक हासिल की है.