home page

टीना डाबी की तरह इस खूबसूरत महिला IAS अधिकारी ने भी की दूसरी शादी, एक बात की वजह से डाक्टरी छोड़ पहले ही प्रयास में बनीं अफसर

 | 
टीना डाबी की तरह इस खूबसूरत महिला IAS अधिकारी ने भी की दूसरी शादी, एक बात की वजह से डाक्टरी छोड़ पहले ही प्रयास में बनीं अफसर

IAS Success Story : कहते हैं सृष्टि को देखने के लिए दृष्टि की जरूरत होती है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। यह सब साबित कर दिया है सम्यक जैन ने। सम्यक जैन ने यूपीएससी फाइनल रिजल्ट 2021 में ऑल रैंक 7 हासिल की, जो 30 मई, 2022 को जारी किया गया था। कहने को तो सिविल सेवा परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है लेकिन यदि आप तैयारी करो तो कुछ भी असंभव नहीं है। उसका ही उदाहरण है सम्यक जैन।

टीना डाबी की तरह इस खूबसूरत महिला IAS अधिकारी ने भी की दूसरी शादी, एक बात की वजह से डाक्टरी छोड़ पहले ही प्रयास में बनीं अफसर

सम्यक जैन के माता पिता एयर इंडिया में काम करते हैं। सम्यक का जनम दिल्ली में हुआ वही पले बडे सम्यक ने अपनी पढ़ाई वही से पूरी की। सम्यक के पिता जी पेरिस में है वह केवल अपनी माँ के साथ रहते है। आइये हम आपको बताते हैं कि सम्यक ने UPSC की तैयारी कैसे की।

ऑडियो की मदद से की तैयारी

टीना डाबी की तरह इस खूबसूरत महिला IAS अधिकारी ने भी की दूसरी शादी, एक बात की वजह से डाक्टरी छोड़ पहले ही प्रयास में बनीं अफसर

उनका कहना है कि वह ऑडियो की मदद से तैयारी करते थे। वह ऑडियो बुक को सुनते थे। उनका ऐसा मानना है कि प्रिंट से ज्यादा ऑडियो से अच्छे से तैयारी हो जाती है। सम्यक का कहना है कि माता पिता का स्पॉट होना बहुत जरूरी होता है और उनके माता पिता का स्पॉट हमेशा उनके साथ रहा है।

टीना डाबी की तरह इस खूबसूरत महिला IAS अधिकारी ने भी की दूसरी शादी, एक बात की वजह से डाक्टरी छोड़ पहले ही प्रयास में बनीं अफसर

सम्यक की पढ़ाई की यदि बात की जाये तो सम्यक ने दिल्ली से ही इंग्लिश ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली, बैच 2018-19 से अंग्रेजी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया। फिर उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में पोस्ट ग्रेजुएशन किया।

मन में आया ऐसा विचार

टीना डाबी की तरह इस खूबसूरत महिला IAS अधिकारी ने भी की दूसरी शादी, एक बात की वजह से डाक्टरी छोड़ पहले ही प्रयास में बनीं अफसर

सम्यक का यूपीएससी की तैयारी की तैयारी को लेकर कहना है कि लोकडाउन के दौरान उनके मन में यह विचार आया था कि घर में रहना है और उनके पास समय बहुत अधिक है और वह निरंतर तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने ने किया और उसका फल भी मिल गया।

टीना डाबी की तरह इस खूबसूरत महिला IAS अधिकारी ने भी की दूसरी शादी, एक बात की वजह से डाक्टरी छोड़ पहले ही प्रयास में बनीं अफसर

सम्यक का कहना है कि यदि आप किसी चीज को सोच लेते हो तो वह चीज करके दिखानी चाहिए। यदि आप हमेशा पॉजिटिव रहोगे तो आपके साथ सब कुछ पॉजिटिव होगा। इसलिए सकारात्मक ही सोचना चाहिए। इसके साथ ही यदि आप किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे तो निरंतर पढ़ाई करनी चाहिए।