home page

अरनव मिश्रा ने 16वीं रैंक हासिल कर UPPSC में लहराया परचम, बड़ी बहन को मानते हैं प्रेरनास्रोत

 | 
अरनव मिश्रा ने 16वीं रैंक हासिल कर UPPSC में लहराया परचम, बड़ी बहन को मानते हैं प्रेरनास्रोत

UPPSC Result: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से UPPSC 2021 के रिजल्ट (UPPSC Result) जारी होने के बाद सफल हुए उम्मीदवारों के घरों में खुशी का माहौल है. ऐसा ही माहौल रायबरेली के बेलीगंज निवासी अरनव मिश्रा के घर में हैं. उन्होंने UPPSC की परीक्षा में 16वी रैंक हासिल किए हैं और उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए हुआ है.

अरनव मिश्रा की माता एक शिक्षिका हैं जबकि पिता एडवोकेट है. उनकी बड़ी बहन आरुषि ने भी भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय वन सेवा और उत्तर प्रदेश लोक सेवा में भी नाम रोशन कर चुकी है. अरनव के बहनोई भी IAS अधिकारी हैं. उन्होंने बताया कि बड़ों के आशीर्वाद , गुरुजनों के मार्गदर्शन, मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं.

मालूम हो कि अरनव ने शुरुआती पढ़ाई सेंट पीटर्स स्कूल और एसजेएस से पूरी की. इसके बाद IIT जोधपुर से इंजीनियरिंग की. इंजीनियरिंग करने के बाद अरनव ने कुछ समय नौकरी भी की. लेकिन उनका मन तो सिविल सेवा में जाने का था. अरनव के लिए उनकी बड़ी बहन आरुषि मिश्रा उनकी प्रेरणास्रोत रहीं हैं.