कौन हैं IPS अमित लोढ़ा? बिहारी सिंघम के तौर पर मशहूर ऑफिसर पर बनी वेबसीरीज

IPS Amit Lodha Age: आईपीएस अमित लोढ़ा 'सुपरकॉप' के नाम से मशहूर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका जन्म 22 फरवरी 1974 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था. फिलहाल उनकी उम्र 48 साल है। बिहार कैडर में तैनात आईपीएस अमित लोढ़ा बिहार के गया में रहते हैं। उनके पिता का नाम डॉ. नरेंद्र लोढ़ा (आईपीएस अमित लोढ़ा परिवार) अमित के भाई आदित्य लोढ़ा भी सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करते हैं।
आईपीएस अमित लोढ़ा शिक्षा: आईपीएस अमित लोढ़ा ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, जयपुर से की है। आईआईटी जेईई की परीक्षा पास कर उसे आईआईटी दिल्ली में दाखिला मिल गया। लेकिन वहां उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि आईआईटी में हीन महसूस करने लगे थे और डिप्रेशन में चले गए थे। इतना ही नहीं, उस दौरान उन्हें आत्मघाती विचार (IPS अमित लोढ़ा एजुकेशन क्वालिफिकेशन) आने लगे।
आईपीएस अमित लोढ़ा शिक्षा: आईपीएस अमित लोढ़ा ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, जयपुर से की है। आईआईटी जेईई की परीक्षा पास कर उसे आईआईटी दिल्ली में दाखिला मिल गया। लेकिन वहां उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि आईआईटी में हीन महसूस करने लगे थे और डिप्रेशन में चले गए थे। इतना ही नहीं, उस दौरान उन्हें आत्मघाती विचार (IPS अमित लोढ़ा एजुकेशन क्वालिफिकेशन) आने लगे।
यूपीएससी की परीक्षा पास करते ही अमित लोढ़ा की जिंदगी बदल गई। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यह परीक्षा पास की थी। इससे उनका खोया हुआ आत्मविश्वास भी लौटा। सबसे बड़ी बात यह है कि उन्हें आईआईटी दिल्ली में गणित विषय में ई ग्रेड मिला है, जबकि यूपीएससी परीक्षा में इसी विषय में उन्हें सबसे ज्यादा अंक मिले हैं। अमित लोढ़ा के नाना आईएएस अधिकारी थे। इसलिए वे बचपन से ही 'मेन इन यूनिफॉर्म' से प्रभावित थे।
ग़रीबी व घरेलू हिंसा को सह कर भी ख़ुद को किया बुलंद, आज है करोड़ों का साम्राज्य
अमित लोढ़ा को 'सुपरकॉप' (अमित लोढ़ा इन रियल लाइफ) के नाम से जाना जाता है। वह जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं। बिहार के सबसे खूंखार अपराधियों में से एक चंदन महतो या 'शेखपुरा के गब्बर सिंह' से उनकी लड़ाई काफी मशहूर (चंदन महतो) थी. अमित लोढ़ा ने अपनी किताब 'बिहार डायरीज' में इनके अहम मामलों का जिक्र किया है।
आईपीएस अमित लोढ़ा पत्नी: अमित लोढ़ा एक बहुत प्रसिद्ध पुलिस अधिकारी (आईपीएस अधिकारी) हैं। अपने अब तक के सेवाकाल में उन्होंने कई खतरनाक मामलों में काम किया है. उनकी पत्नी का नाम तनु है। आईपीएस अमित लोढ़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपने काम में पत्नी का भरपूर सहयोग (IPS Amit Lodha Interview) मिलता है. जब वह बाहर जाता है तो उसकी पत्नी खुद ही उसे तमंचा थमा देती है।
खाकी: द बिहार चैप्टर: कुछ दिनों पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' आईपीएस अमित लोढ़ा की बायोग्राफी है। दर्शक और क्रिटिक्स इस वेब सीरीज को काफी पसंद कर रहे हैं। अविनाश तिवारी, निकिता दत्ता, ऐश्वर्या सुष्मिता, करण ठक्कर, रवि किशन और अनूप सोनी इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं (खाकी: द बिहार चैप्टर कास्ट)।