home page

IAS Officer Story: सोशल मीडिया पर किसी सितारों से कम नहीं हैं ये IAS, लाखों में हैं इनके फॉलोअर्स

 | 
ias
Govt Vacancy Jobs, IAS Officer, Social Media: इसमें कोई शक नहीं है कि यह पूरा जमाना ही सोशल मीडिया का है. इन दिनों ज्यादातर आईएएस ऑफिसर सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. इनमें से कई ऑफिसर्स के फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है. आप भी इन्हें फॉलो कर इनसे प्रेरणा ले सकते हैं.

IAS Srushti Deshmukh: 2019 बैच की आईएएस ऑफिसर सृष्टि देशमुख के इंस्टाग्राम पर 20 लाख फॉलोअर्स हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपने पति आईएएस अर्जुन गौड़ा के साथ की कई फोटोज़ शेयर की हुई हैं. आईएएस सृष्टि देशमुख ने एक किताब भी लिखी है. 

IAS Abhishek Singh: आईएएस अभिषेक सिंह न सिर्फ खुद फिल्मी हैं, बल्कि उनकी पूरी जिंदगी भी काफी फिल्मी है. प्रेमिका से धोखा मिलने के बाद उन्होंने सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू की थी. फिर आईएएस ऑफिसर बनने के बाद उन्होंने एक्टिंक के अपने शौक की तरफ रुख कर लिया. इंस्टाग्राम पर इनके 30 लाख फॉलोअर्स हैं. 

IAS Sonal Goel: 2008 बैच की आईएएस ऑफिसर सोनल गोयल सिविल सर्वेंट बनने से पहले सीएस थीं. उन्होंने एलएलबी भी किया है. वह इंस्टाग्राम और ट्विटर, दोनों जगह काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख 80 हजार फॉलोअर्स हैं. 

IAS Nishant Jain: 2015 बैच के आईएएस निशांत जैन फिलहाल राजस्थान के जालौर में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात हैं. यह अपने बैच से हिंदी के टॉपर थे और उनकी ओवरऑल रैंक 13 थी. निशांत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमफिल किया है. इंस्टाग्राम पर उनके 3 लाख 59 हजार फॉलोअर्स हैं. 

IPS Sachin Atulkar: आईपीएस सचिन अतुलकर को सबसे कम उम्र में ACP के पद पर प्रमोट किया गया था. वह फिलहाल मध्य प्रदेश कैडर में तैनात हैं. अपनी फिटनेस से बॉलीवुड एक्टर्स को भी मात देने वाले आईपीएस सचिन अतुलकर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10 लाख फॉलोअर्स हैं. 

IAS Tina Dabi Instagram: साल 2015 बैच की टॉपर टीना डाबी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 16 लाख फॉलोअर्स हैं. पहले वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं लेकिन फिलहाल कुछ महीनों से वह ब्रेक पर हैं. उनकी बहन आईएएस रिया डाबी (IAS Ria Dabi) भी इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हैं. उनके 4 लाख 75 हजार फॉलोअर्स हैं.