home page

पिता ऑटो चालक और बेटे ने महज 21 साल की उम्र में IAS बनकर पिता का बढाया गौरव

 | 
IAS

IAS Ansar Shaikh Biography: आईएएस अंसार शेख महाराष्ट्र के जालना गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता अनस शेख महाराष्ट्र के मराठवाडा क्षेत्र में ऑटो चालक हैं. अंसार के पिता ने तीन शादियां की थीं. वह दूसरी पत्नी के बेटे हैं. अंसार के भाई पेशे से मैकेनिक हैं (IAS Ansar Shaikh Family). बचपन में अंसार ने कमजोर आर्थिक हालात का सामना किया है. लेकिन उन्होंने इन सबका असर कभी भी अपनी पढ़ाई पर नहीं पड़ने दिया.

IAS Ansar Shaikh Education: (इस फोटो में आईएएस अंसार शेख अपने शिक्षक के साथ हैं). गरीबी के कारण अंसार शेख के पिता और रिश्तेदारों ने उनसे स्कूल छोड़ने के लिए कहा था. उनके पिता तो स्कूल तक भी पहुंच गए थे. लेकिन वहां उनके शिक्षक ने उनके पिता को समझाया कि अंसार पढ़ाई में बहुत होशियार हैं. अंसार ने 12वीं में 91 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. उसके बाद उनके घरवालों ने उनसे कभी कुछ नहीं कहा. वहीं, उनके भाई ने 7वीं में पढ़ाई छोड़कर गैराज में काम करना शुरू कर दिया था.

IAS Ansar Shaikh College: आईएएस अंसार शेख ने पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक किया है. इसमें उन्होंने 73 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करते हुए लगातार तीन सालों तक हर दिन लगभग 12 घंटे काम किया. उन्होंने एक साल के लिए कोचिंग जॉइन की थी. उनकी आर्थिक हालत को देखते हुए कोचिंग अकादमी ने उनकी फीस का एक हिस्सा माफ कर दिया था.

IAS Ansar Shaikh UPSC Rank: इतनी कठिनाइयों से जूझते हुए भी अंसार शेख अपने लक्ष्य को लेकर बिल्कुल स्पष्ट थे. उन्होंने साल 2015 में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) के अपने पहले ही प्रयास में 361वीं रैंक हासिल की थी. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 21 साल थी. वह देश के सबसे कम उम्र के आईएएस ऑफिसर हैं (Youngest IAS Officer). अभी तक भी उनका यह रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया है.

IAS Ansar Shaikh Wife: अंसार शेख के घर में पढ़ाई-लिखाई का कोई माहौल नहीं था. उनकी दोनों बहनों की शादी काफी कम उम्र में कर दी गई थी. वहीं, अंसार शेख ने अपना करियर बनाने यानी आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनने के बाद शादी की थी. उनकी बीवी का नाम वाइजा अंसारी है (Waiza Ansari). अंसार शेख (IAS Ansar Shaikh Instagram) और उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव और लोकप्रिय हैं.