home page

आखिर क्या रणनीति रहती है हर IAS ऑफिसर की ,आप भी अपनाये ये बाते

 | 
आखिर क्या रणनीति रहती है हर IAS ऑफिसर की ,आप भी अपनाये ये बाते

आईएएस (IAS Officer) या आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) बनने का ख्वाब देख रहे युवा यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते हैं (UPSC Exam Preparation Tips). भारत में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने वालों को कई तरह के फायदे मिलते हैं.

अच्छी सैलरी के साथ ही उन्हें रहने के लिए बंगला, गाड़ी व अन्य कई सुविधाएं भी दी जाती हैं. सरकारी नौकरी का सपना देख रहे ज्यादातर युवा यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) जरूर देते हैं.

कई बार इसमें उन्हें कई सालों का वक्त भी लग जाता है. अगर आप भी आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपको इसकी तैयारी की सही रणनीति पता होनी चाहिए (IAS Success Story). इसके बलबूते आप भी इस परीक्षा को आसानी से पास कर सकते हैं (UPSC Exam Tips).

इन टिप्स के जरिए यूपीएससी परीक्षा में होंगे सफल
अगर आप यूपीएससी मेन्स परीक्षा (UPSC Mains Exam) में शामिल होने वाले हैं तो अपनी तैयारी के दौरान कुछ टिप्स को दिमाग में रखें (UPSC Exam Preparation Tips). इनसे आपको यूपीएससी मेन्स परीक्षा पास करने में मदद मिल जाएगी (UPSC Exam Tips).

1- यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) के दौरान हर सवाल को बहुत ध्यान से पढ़े. उसके अनुसार अपने जवाब को भागों में बांट लें.
2- अपने जवाब की शुरुआत संक्षिप्त परिचय के साथ करें.
3- हर जवाब को सब टाइटल्स और बुलेट पॉइंट्स में डिवाइड करें.
4- अपने जवाब को बेहतर ढंग से दर्शाने के लिए एक रफ फ्लोचार्ट बनाने की कोशिश करें.
5- हर जवाब के आखिरी में निष्कर्ष (Conclusion) जरूर दें.
6- यूपीएससी मेन्स परीक्षा (UPSC Mains Exam) में जवाब लिखने के दौरान शब्द सीमा और समय सीमा का खास ख्याल रखें.
7- ज्यादा से ज्यादा स्पीड से सवालों के जवाब देने के लिए रोजाना आंसर राइटिंग प्रैक्टिस करें. इससे एग्जाम में आंसर लिखने की स्पीड बढ़ेगी.