12 वीं पास के लिए US Embassy में निकली भर्ती, देखें डिटेल

US Embassy Recruitment 2022: 12वीं पास युवाओं के लिए अमेरिकी दूतावास में काम करने का शानदार मौका सामने आया है। इन पदों पर काम करने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 4 लाख 50 हजार तक की सैलरी मिलेगी।
उम्मीदवारों को ये बता दें कि यह भर्ती नई दिल्ली में स्थित दूतावास के लिए टेलीफोन ऑपरेटर के पदों निकाली गई है। अच्छी सैलरी के साथ ही हाफ्ते में दो छुट्टियां भी मिलेंगी। पदों से संबंधित जानकारी आगे दी गई है।
ये होनी चाहिए योग्यता (Qualification for US Embassy Recruitment 2022)
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 12वीं पास करने की डिग्री होनी चाहिए। इसी के साथ टेलीफोन ऑपरेटर के तौर पर काम करने का दो सालों का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार हिंदी और इंग्लिश भाषा में सक्षम होना चाहिए, उम्मीदवार को दोनो ही भाषा में बोलना,पढ़ना और लिखना तीनों ही आना चाहिए। इस के साथ ही उम्मीदवार का मेडिकल और सिक्योरिटी टेस्ट भी लिया जाएगा।
ये होने चाहिए डॉक्यूमेंट (Important Document for US Embassy Recruitment 2022)
भर्ती उन्ही उम्मीदवारों की होगी जिनके डॉक्यूमेंट पूरे होंगे। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास वर्क पर्मिट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट कॉपी, आधार कार्ड इसके अलावा 12वीं क्लास का सर्टिफिकेटऔर IELTS या TOEFL स्कोरकार्ड होना चाहिए जिसके बाद ही उम्मीदवार योग्य माना जाएगा।
ऐसे करें आवेदन (How To Apply for US Embassy Recruitment 2022)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले in.usembassy.gov जा कर अपना राजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसमें उसे खुद से संबंधिक जानकारियां डालनी होगी। इस के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा।
ऐसे होगा चयन (Selection Process for US Embassy Recruitment 2022)
आवेदन करने के बाद उम्मीदवार को भाषा और स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू भी होगा। इस से संबंधित जानकारी उम्मीदवारों को ईमेल द्वारा बता दी जाएगी।