IAS, RAS परीक्षा की Free Coaching के लिए आवेदन शुरू, यहां से डायरेक्ट करें अप्लाई

UPSC, SSC Free Coaching : राजस्थान में सिविल सेवा परीक्षा आईएस, आरएएस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी रहे कमजोर वर्ग छात्रों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान सरकार ने 8 लाख रुपए सालाना से कम आयवर्ग के छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग शुरू कर रही। सरकार की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना (anuprati choaching) सत्र 2022-23 के माध्यम से परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। सरकार इस योजना के तहत राज्य के 15000 छात्रों को मुफ्त में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगी।
4 जुलाई आवेदन शुरू:
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना सत्र 2022-23 के लिए 4 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। राजस्थान कोचिंग योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है। योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सरकार की वेबसाइट www.jankalyan.rajasthan.gov.in को विजिट कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन यहां करें https://tad.rajasthan.gov.in/
इन परीक्षाओं के लिए मिलेगी कोचिंग
यूपीएससी, आईएएस, आरएएस, सब इंस्पेक्टर, पटवारी/कनिष्ठ सहायक, रीट, जेईई/नीट, कांस्टेबल, क्लैट, सीएएफसी, सीएसईईटी और सीएमएफएसी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के शासन सचिव, डॉ समित शर्मा ने बताया कि योजना अंतर्गत विद्यार्थी 31 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। पिछले वर्ष योजना के तहत विद्यार्थियों के कुल 109510 आवेदन प्राप्त हुए थे।
उन्होंने बताया कि नवीन पोर्टल पर अब समस्त दस्तावेजों का यथासंभव वैबसर्विस से सत्यापन होगा। आवेदन पत्रों का यथासंभव स्वतः अनुमोदन होने से आवेदन की अंतिम तिथि के तत्काल बाद वरीयता सूची जारी कर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त वरीयता सूची में 10 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची का भी प्रावधान रखा गया है।