सहायक टीचर्स के पदों पर बंपर भर्ती जल्द, देखें कब जारी होगा नोटिफिकेशन

Govt Jobs 2022 : गुजरात में जल्द ही टीचर असिस्टेंट पद पर बंपर भर्तियां निकलने वाली हैं. गुजरात सरकार जल्द ही टीचर असिस्टेंट के 2600 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन नोटिफिकेशन जारी करने वाली है.
हाल ही में गुजरात सरकार के शिक्षा मंत्री जीतू वाघाणी ने ट्वीट करके बताया था कि सरकार ने टीचिंग असिस्टेंट के 2600 रिक्त पदों को भर्ती का निणर्य लिया है. भर्ती के सबंध में डिटेल नोटिफिकेशन जल्द ही अपलोड किया जाएगा.
टीचिंग असिस्टेंट की भर्ती प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल स्कूलों में होगी. यह भर्ती विभिन्न विषयों के लिए होगी. वाघाणी के अनुसार, 1000 वैकेंसी प्राइमरी लेवल और 1600 वैकेंसी अपर प्राइमरी लेवल के लिए है. अपर प्राइमरी में 750 वैकेंसी मैथ्स, साइंस विषयों के लिए है. जबकि 250 वैकेंसी अन्य विषयों व 600 वैकेंसी सोशल साइंव विषयों के लिए है.
Gujarat Teaching Assistant Recruitment 2022, Gujarat Government jobs 2022, sarkari naukri, sarkari jobs, latest jobs, सरकारी नौकरी, टीचिंग असिस्टेंट भर्ती 2022, गुजरात में सरकारी नौकरी, सरकारी जॉब, लेटेस्ट जॉब
उम्मीदवार विस्तृत अधिसूचना में शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी. फिलहाल बताया गया है कि सेलेक्शन प्रोसेस मे विधवाओं को 5 फीसदी का लाभ दिया जाएगा.