Teacher के 5994 पदों पर भर्ती का नोटिस जारी, कल शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Punjab ETT Teacher Recruitment Sarkari Naukri 2022: सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल पंजाब शिक्षा भर्ती बोर्ड ने आज यानी 13 अक्टूबर 222 को एक अधिसूचना जारी कर ईटीटी (ETT) टीचर के 5994 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 14 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी और इन पदों के लिए उम्मीदवार 10 नवंबर तक अपना आवेदन कर सकेंगे. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की लिंक आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर एक्टिव की जाएगी.
आवेदन करने पर उम्मीदवारों को 1000 रुपए शुल्क भी देना होगा. हांलाकि एससी, एसटी एवं दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 500 रुपये निर्धारित है.
जारी नोटिस के अनुसार कुल अधिसूचित 5994 पदों में से 3000 नए पद हैं. जबकि 2994 पद बैकलॉग के हैं. नए पदों में 975 वैकेंसी महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. वहीं कुल पदों में 1170 पद अनारक्षित हैं. अधिसूचना में दी गई जानकारी के अनुसार पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा.
इसके अलावा भर्ती संबंधी अधिक जानकारी इसके नोटिफिकेशन से देखी जा सकती है. नोटिफिकेशन देखने के लिए उम्मीदवार इस लिंक https://educationrecruitmentboard.com/docs/advertisementfor5994postsofettteachers13_10_2022.pdf पर जाएं.