ग्राम सेवक अधिकारी के 750 से अधिक पदों पर नौकरी, आवेदन का आज अंतिम दिन

PSSSB VDO Bharti 2022 : पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने विलेज डेवलपमेंट ऑर्गनाइजर यानी वीडीओ के पदों पर भर्ती निकाली है. नोटिस के अनुसार, पंजाब में विलेज डेवलपमेंट ऑर्गनाइजर की 792 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए आवेदन पीएसएसएसबी की वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर करना है.
जो उम्मीदवार पीएसएसएसबी वीडीओ भर्ती 2022 में रुचि रखते हैं उनके पास बैचलर डिग्री होनी जरूरी है. इसके साथ कंप्यूटर अप्लीकेशन में डिप्लोमा भी किया होना चाहिए. अभी पीएसएसएसबी ने वीडीओ भर्ती 2022 के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बारे में जल्द ही डिटेल नोटिफिकेशन जारी होगा.
पीएसएसएसबी वीडीओ भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल (Post Details)
कुल वैंकेंसी- 792
जनरल- 282
इडब्लूएस- 79
एससी एमबी- 79
एससी आरओ- 79
बीसी- 92
ईएसएम जनरल- 56
ईएसएम एससी- 32
ईएसएम बीसी- 16
स्पोर्ट्स- 26
स्पोर्ट्स एससी- 9
पीएच- 33
फ्रीडम फाइटर- 10
पीएसएसएसबी वीडीओ भर्ती 2022 आवयश्यक योग्यता (Qualification)
– उम्मीदवारों को 10वीं क्लास पंजाबी भाषा के साथ पास किया होना चाहिए.
– 12वीं कम से कम सेकेंड डिवीजन पास होना चाहिए.
– किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए.
– कंप्यूटर अप्लीकेशन में एक साल का डिप्लोमा किया होन चाहिए.