डिग्री पास के लिए Clerk के 700 से अधिक पदों पर भर्ती का नोटिस, 40 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

PSSSB Clerk Recruimtent 2022: युवाओं के लिए एक बार फिर से क्लर्क बनने का बेहतरीन मौका आया है। पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने कुल 735 क्लर्क के पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट https://sssb.punjab.gov.in/ पर जाकर 29 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें कि पिछले साल यानी 2021 में 2789 पदों के लिए PSSSB ने भर्तियां की थी। अगर आप उससे चूक गए हैं तो इस बार आपके लिए शानदार मौका आया है। इस बार क्लर्क की कुल 735 वैकेंसी में से 704 वैकेंसी क्लर्क, 21 वैकेंसी क्लर्क (अकाउंट) और 10 वैकेंसी क्लर्क (आईटी) की हैं।
आयु सीमा और जरूरी योग्यता (Qualfication For Clerk Recruitment)
क्लर्क के इन पदों पर ऐसे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिनकी आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष हो। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के अनुसार किया जाएगा। PSSSB भर्ती अधिसूचना के अनुसार, क्लर्क पदों के लिए कम से कम ग्रेजुएट यानी स्नातक की डिग्री आवश्यक है।
क्लर्क के अंतर्गत कुछ पदों के लिए डोएक 'ओ' लेवल डिप्लोमा, टाइपिंग एवं अन्य योग्यताएं मांगी गई हैं। कैंडिडेट योग्यता संबंधी और अधिक जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जांच सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस (Selection Process For Clerk Recruitment)
कैंडिडेट का फाइनल सिलेक्शन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के जरिए किया जाएगा।
सैलरी (Salary for For Clerk Recruitment)
क्लर्क पदों पर चयनित होने के बाद कैंडिडेट को शुरुआत में 19,900 रुपये प्रति माह (लेवल-2) की सैलरी मिलेगी।
ऐसे कर सकेंगे अप्लाई (How to Apply For Clerk Recruitment)
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://sssb.punjab.gov.in/ पर जाएं।
होमपेज पर दिखाई देने वाले निर्धारित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
एक नया लॉगिन/पंजीकरण पेज ओपन होगा।
अपना लॉगिन क्रीडेंशियल जेनरेट करने के लिए रजिस्टर करें।
उसके बाद पोर्टल में लॉग इन कर क्लर्क भर्ती फॉर्म भर लें।