NPCIL ने ITI पास के लिए नई भर्ती का नोटिस किया जारी, ये रही आवेदन, सिलेक्शन व सैलरी की जानकारी

NPCIL Recruitment 2022: नेशनल पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, NPCIL में ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है एवं उम्मीदवार 15 जुलाई 2022 तक पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट npcil.nic.in पर विजिट कर आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा.
भर्ती के माध्यम से संस्थान में अपरेंटिस के कुल 177 पद भरे जाएंगे. जिसमें इलेक्ट्रीशियन के 47, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 18, फिटर के 47, मकैनिक के 8, बिल्डर के 7, वेल्डर के 10, एसी मैकेनिक के 9, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के 18 एवं टर्नर के 10 पद शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता (Qualification)
पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए. विस्तृत शैक्षिक योग्यता भर्ती के नोटिफिकेशन में चेक करें.
आयु सीमा (Age Limit)
इन पदों के लिए 14 से 24 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
पदों पर उम्मीदवारों का चयन उनके आईटीआई कोर्स में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन (How To Apply)
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट npcil.nic.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा. इसके बाद उसे निर्धारित प्रारूप में भरकर एवं उसके साथ फोटो और दस्तावेजों की छाया प्रति संलग्न कर निम्न पते पर भेजना होगा.
'Dy. Manager (HRM), HRM Section, NPCIL, Kakrapar Gujarat Site, Anumala-394651, Ta. Vyara, Dist. Tapi, Gujarat'