डिग्री पास के लिए स्वास्थ्य विभाग में 400 पदों पर नौकरी, ये रही हिंदी में पूरी डिटेल व आवेदन का तरीका

JRHMS Bharti 2022: झारखंड स्वास्थ्य विभाग (Jharkhand Health Department) में नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए भर्तियां निकाली गई हैं! झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी (JRHMS Recruitment 2022) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 400 पदों पर भर्तियां निकाली है!
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए केवल 5 दिन बचे हुए हैं! इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो अधिकारिक वेबसाइट jrhms!jharkhand!gov!in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं! बता दें कि 10 जुलाई इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख है!
उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक jrhms.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं! वहीं JRHMS Recruitment 2022 Notification PDF लिंक के माधअयम से उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं! इस भर्ती के जरिए कुल 400 पदों पर भर्तियां की जाएंगी! आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पास अब केवल कुछ ही दिन बचे हुए हैं!
JRHMS Bharti 2022 के लिए अहम तिथियां (Important Date)
आवेदन करने की शुरुआती तिथि- 15 जून
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 जुलाई Also Read - LIVE सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 : आज जारी नहीं होगा CBSE कक्षा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, यहां पाएं ताजा अपडेट्स
JRHMS Recruitment 2022 के लिए योग्यता (Qualification)
इस भर्ती परीक्षा के लिए केवल वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से B!sc (Nursing) की डिग्री है!
JRHMS Bharti 2022 के लिए आयुसीमा (Age Limit)
– सभी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष है!
– अधिकतम आयुसीमा (अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस)- 35 वर्ष
– अधिकतम आयुसीमा (बीसी 1 और 2)- 37 वर्ष
– अधिकतम आयुसीमा (महिला उम्मीदवार)- 38 वर्ष
– अधिकतम आयुसीमा (एससी/एसटी उम्मीदवार)- 40 वर्ष
JRHMS Recruitment 2022 के लिए वेतनमान (Salary)
इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन के रूप में 25000 रुपये और 15000 रुपये परफॉर्मेंस बेस्ड इंसेंटिव दिया जाएगा!