ITBP ने 10वीं पास से विभिन्न पदों पर मांगे आवेदन, ये रही डिटेल

ITBP Constable Bharti 2022: इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस, ITBP ने कॉन्स्टेबल एवं हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके तहत उम्मीदवारों से आज यानी 1 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर आयोजित की जा रही है. ध्यान दें कि उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए 30 नवंबर तक का मौक़ा दिया गया है.
भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 293 पद भरे जा रहे हैं. जिनमें हेड कांस्टेबल के 126 एवं कांस्टेबल के 167 पद शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता (Qualification for ITBP Constable Bharti 2022)
पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी भर्ती के ऑफिशियल नोटिफिकेशन से देखी जा सकती है.
आयु सीमा (Age Limit for ITBP Constable Bharti 2022)
हेड कांस्टेबल पदों के लिए 18-25 एवं कांस्टेबल पदों के लिए 18-23 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क (Registration Fee for ITBP Constable Bharti 2022)
पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है. हांलाकि महिला उम्मीदवारों एवं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
सैलरी (Salary)
हेड कांस्टेबल – लेवल 4 के तहत पे मैट्रिक्स 25500-81100
कॉन्स्टेबल – लेवल 3 के तहत पे मेट्रिक्स 21,700-69100
इसके अलावा उम्मीदवार अगर भर्ती का नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं, तो इस लिंक ITBP Constable Recruitment 2022 पर विज़िट कर सकते हैं.