HPSSC ने 1508 पदों पर भर्ती का नोटिस किया प्रकाशित, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Sarkari Naukri 2022 : हिमाचल प्रदेश में वेटरनरी फार्मासिस्ट सहित कई पदों पर बंपर नौकरियां हैं! हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HPSSC) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार कुल 1508 वैकेंसी है! इसके तहत वेटनरी फार्मासिस्ट, लैबरोटरी असिस्टेंट, क्लर्क, मेडिकल लैबरोटरी टेक्नीशियन, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, लाइनमैन, सब स्टेशन अटेंडेंट, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, ड्राइंग मास्टर, स्टेनो टाइपिस्ट, टाइपिस्ट, जूनियर इंजीनियर जैसे पदों पर भर्ती होगी!
HPSSC भर्ती 2022 के लिए 10 जुलाई को आवेदन का आखिरी दिन है! इसके लिए ऑनलाइन आवेदन HPSSC की वेबसाइट https://hpsssb.hp.gov.in/ पर जाकर कर सकते हैं!
एचपीएसएससी भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल (Post Details)
वेटनरी फार्मासिस्ट- 188 पद
लैब असिस्टेंट (फिजिक्स एवं बैलेटिक्स)- 1 पद
लैब असिस्टेंट (केमिस्ट्री एवं टॉक्सिकोलॉजी)-1 पद
लैब असिस्टेंट (बायोलॉजी एवं सेरोलॉजी)- 1 पद
क्लर्क- 82 पद
मेडिकल लैबरोटरी टेक्नीशियन- 24 पद
लॉ ऑफिसर- 3 पद
डिस्पेंसर- 6 पद
हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट- 1 पद
इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी- 3 पद
इंजीनियर सिविल- 11 पद
लाइनमैन- 186 पद
सब स्टेशन अटेंडेट- 163
इलेक्ट्रिशियन (इलेक्ट्रिकल)- 112 पद
इलेक्ट्रिशियन पावर हाउसा इलेक्ट्रिकल- 22 पद
फिटर- 25 पद
मार्केट सुपरवाइजर- 12 पद
फिशरीज ऑफिसर- 2 पद
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर- 4 पद
ड्राइंग मास्टर- 314 पद
फ्रैंकिंग मशीन अटेंडेंट- 1 पद
कॉपी होल्डर- 2 पद
डेवलपर- 1 पद
मैकेनिक प्रिंटिंग- 1 पद
प्रेस दफ्तरी- 3 पद
सैनिटरी सुपरवाइजर- 3 पद
असिस्टेंट केमिस्ट- 1 पद
परफ्यूजनिस्ट- 4 पद
स्टेनो टाइपिस्ट- 47 पद
स्टेटिकल असिस्टेंट- 2 पद
वर्कशॉप इंस्पेक्टर वेल्डिंग- 2 पद
वर्कशॉप इंस्पेक्टर पैटर्न मेकिंग- 2 पद
वर्कशॉप इंस्पेक्टर मशीनिस्ट- 4 पद
साइकोलॉजिस्ट कम रिहैबिलेशन ऑफिसर- 1 पद
स्टेनो टाइपिस्ट- 1 पद
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट अकाउंट्स- 23 पद
वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर आर्किटेक्चर- 1 पद
वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रिकल- 3 पद
लॉ ऑफिसर- 1 पद
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी- 1 पद
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर- 1 पद
किन्नौर जिला सहकारी मार्केटिंग एवं कंज्यूमर फेडरेशन लिमिटेड में सचिव- 1 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर- 12 पद
जूनियर इंजीनियर आर्कियोलॉजी- 3 पद
ड्रॉफ्ट्समैन- 1 पद
प्रिजर्वेशन असिस्टेंट- 3 पद
कल्चर ऑर्गनाइजर- 1 पद
आवेदन शुल्क (Reg. Fee)
हिमाचल प्रदेश के एक्स सर्विसमैन, इडब्लूएस और जनरल- 360 रुपये
हिमाचल प्रदेश के जनरल आईआरडीपी, फिजिकली हैंडिकैप्ड, फ्रीडम फाइटर का संबंधी एक्स सर्विसमैन का संबंधी- 120 रुपये
हिमाचल प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, बीपीएल, इब्लूएस (बीपीएल)- 120 रुपये
हिमाचल प्रदेश के एक्स सर्विसमैन और महिला- फ्री
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Date)
ऑनलाइन आवेदन शुरू- 31 मई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि- 10 जुलाई 2022