10वीं, 12वीं के लिए FSSAI ने नौकरी का नोटिफिकेशन किया जारी

FSSAI Recruitment Sarkari Naukri 2022: फ़ूड सेफ़्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया, FSSAI ने एडवाइज़र, मैनेजर, पर्सनल सेक्रेटरी समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. वहीं उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए 5 नवंबर तक का मौक़ा दिया गया है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in पर जाएं और अपना आवेदन जमा करें.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार के इसके माध्यम से संस्थान में विभिन्न पद भरे जाएंगें. विस्तृत वैकेंसी डिटेल कुछ इस प्रकार है- (Post Details)
एडवाइज़र – 1 पद
ज्वाइंट डायरेक्टर – 6
सीनियर मैनेजर – 1
सीनियर मैनेजर IT – 1
डिप्टी डायरेक्टर – 7
मैनेजर – 2
असिस्टेंट डायरेक्टर – 2
असिस्टेंट डायरेक्टर टेक्निकल – 6
डिप्टी मैनेजर – 3
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफ़िसर – 7
सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी – 4
पर्सनल सेक्रेटरी 15
असिस्टेंट मैनेजर आईटी – 1
असिस्टेंट – 7
जूनियर असिस्टेंट ग्रेड 1- 1
जूनियर असिस्टेंट ग्रेड 2 – 12
स्टाफ़ कार ड्राइवर – 3 पद
सैलरी (Salary)
पदों के लिए निर्धारित पे स्केल कुछ इस प्रकार है-
एडवाइज़र – 1,44,200- 2,18,200
ज्वाइंट डायरेक्टर – 78,800- 2,09,200
सीनियर मैनेजर – 78,800- 2,09,200
सीनियर मैनेजर IT – 78,800- 2,09,200
डिप्टी डायरेक्टर – 67,700- 2,08,700
मैनेजर – 67,700- 2,08,700
असिस्टेंट डायरेक्टर -56,100- 1,77,500
असिस्टेंट डायरेक्टर टेक्निकल -56,100- 1,77,500
डिप्टी मैनेजर – 56,100- 1,77,500
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफ़िसर – 47,600- 1,51,100
सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी – 47,600- 1,51,100
पर्सनल सेक्रेटरी – 44,900- 1,42,400
असिस्टेंट मैनेजर आईटी – 44,900- 1,42,400
असिस्टेंट – 35,400- 1,12,400
जूनियर असिस्टेंट ग्रेड 1- 25,500- 81,100
जूनियर असिस्टेंट ग्रेड 2 – 19,900- 63,200
स्टाफ़ कार ड्राइवर – 19,900- 63,200
शैक्षिक योग्यता (Qualification)
अलग अलग पदों के लिए 10वीं, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन, PG एवं डिप्लोमा की डिग्रियां शैक्षिक योग्यता के रूप में मांगी गई हैं. इसकी पूरी जानकारी भर्ती के नोटिफिकेशन से चेक की जा सकती है. नोटिफिकेशन देखने के लिए उम्मीदवार इस लिंक https://www.fssai.gov.in/upload/uploadfiles/files/Circular_Advt_Deputation_06_10_2022.pdf पर जाएं.
कैसे करें आवेदन (How to Apply)
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अधिसूचना में दिए गए आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरकर एवं उसके साथ अनिवार्य दस्तावेजों को संलग्न कर निम्नलिखित पते पर भेजना होगा-
Assistant Director (Recruitment), FSSAI Headquarters, 3rd Floor, FDA Bhawan, Kotla Road New Delhi