कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने 106 पदों पर भर्ती की अंतिम तिथि बढाई आगे, यहां से फटाफट करें अप्लाई

CSL Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी चाहने वाले आठवीं और 12वीं पास के लिए कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) में शानदार मौका है. भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और मिनी रत्न कंपनियों में से एक कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने सेमी स्किल्ड रिगर, स्कैफोल्डर, सेफ्टी असिस्टेंट, फायरमैन और कुक जैसे पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर कुल 106 वैकेंसी है. भर्ती विज्ञापन के अनुसार, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में भर्ती तीन साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी.
कोचीन शिपयार्ड भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://cochinshipyard.in/ पर जाकर करना है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2022 है. आवेदन प्रक्रिया 24 जून को शुरू हुई थी.
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल (Post Details)
सेमी स्किल्ड रिगर- 53
स्कैफोल्डर- 5
सेफ्टी असिस्टेंट- 18
फायरमैन- 29
कुक- 1
कुल- 106
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड भर्ती 2022 आवश्यक शैक्षिक योग्यता (Qualification)
सेमी स्किल्ड रिगर- 8वीं पास होना चाहिए. साथ ही कम से कम तीन साल रिगिंग का अनुभव होना चाहिए. इसमें से दो साल हैवी ड्यूटी मशीन पार्ट्स के रिगिंग का अनुभव होना चाहिए.
स्कैफोल्डर- 12वीं पास होने के साथ शीट मेटल वर्कर/प्लंबर में आईटीआई किया होना चाहिए. साथ ही स्कैफोल्डिंग/ रिगिंग का कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए.
सेफ्टी असिस्टेंट- 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही सेफ्टी/फायर में एक साल का डिप्लोमा होना चाहिए. कम से कम एक साल का अनुभव भी जरूरी है.
फायरमैन- 12वीं पास होना चाहिए. स्टेट फायर फाइटिंग फोर्स या किसी पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग में या किसी सरकारी कोर्स के जरिए कम से कम चार से छह महीने की फायर फाइटिंग ट्रेनिंग ली होनी चाहिए. या न्यूक्लियर बायोलॉजिकल केमिकल डिफेंस एवं डैमेज कंट्रोल का सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए. मलयालम भाषा भी आ रही हो तो वरीयता मिलेगी.
कुक- 8वीं पास होना चाहिए. साथ ही कुकिंग का कम से कम पांच साल का अनुभव होना चाहिए.
ऐसे करें आवेदन (How To Apply)
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
CSL Recruitment 2022 के ऑप्शन पर क्लिक करें.
यहां ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म दिखाई देगा.
अपनी सभी जानकारी इस में भरने के बाद सबमिट कर दें.