CISF ने 12वीं पास के लिए 540 पदों पर भर्ती की अधिसूचना की जारी

CISF Jobs 2022: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इसके लिए CISF ने हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) के पद पर भर्ती निकाली है. इन पद पर की प्रक्रिया 26 सितंबर से चल रही है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2022 है.
जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं किए हैं वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए पुरुष और महिला दोनों ही उम्मीदवारों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 540 पद पर भर्तियां निकाली गई है.
वैकेंसी डिटेल्स (Post Details of CISF Bharti 2022)
सीआईएसएफ ने कुल 540 पद पर भर्तियां निकाली गई है. इसमें से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 122 पद और हेड कॉन्स्टेबल के 418 पद पर भर्तियां की जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथि (Important Date for CISF Bharti 2022)
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 26 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 25 अक्टूबर 2022
शैक्षणिक योग्यता (Qualification for CISF Bharti 2022)
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है.
आयु सीमा (Age Limit for CISF Bharti 2022)
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट मिलेगी.
इतनी मिलेगी सैलरी (Salary of for CISF Bharti 2022)
इन पदों पर सिलेक्शन होने के बाद HC को लेवल 4 के मुताबिक 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी. वहीं ASI के पद पर पे लेवल 5 के मुताबिक 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी.
आवेदन शुल्क (Registration for CISF Bharti 2022)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.
ऐसे होगा चयन (How To Apply for CISF Bharti 2022)
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.