BSF ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती का नोटिस किया जारी, जानिए कैसे होगा सिलेक्शन व कितनी मिलेगी सैलरी

BSF Recruitment 2022: सेना में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. ऐसे में BSF में नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. BSF की तरफ से ग्रुप-बी और ग्रुप-सी पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 12 जुलाई है. BSF की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. BSF की ओर से कुल मिलाकर 110 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं.
पदों की जानकारी (Post Details)
जिन पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, उसमें सब इंस्पेक्टर (SI-टेक्निकल) और कांस्टेबल (टेक्निकल) के पद शामिल हैं. कांस्टेबल (टेक्निकल) के लिए 88 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, जबकि SI-टेक्निकल कैटेगरी में सब इंस्पेक्टर (व्हीकल मैकेनिक) के 12, सब इंस्पेक्टर (ऑटो इलेक्ट्रिशियन) के 4 और सब इंस्पेक्टर (स्टोर कीपर) के 6 पदों पर भर्तियां आई हैं. अधिक जानकारी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Check BSF Recruitment 2022 Notification
BSF Recruitment 2022 Salary: कितनी होगी सैलरी
सीमा सुरक्षा बल में इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को मोटी सैलरी भी दी जाएगी. कांस्टेबल (टेक्निकल) पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक वेतन के तौर पर दिए जाएंगे. वहीं, अगर सब इंस्पेक्टर पदों की बात करें, तो इन पदों के लिए चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक वेतन दिया जाएगा.
BSF Recruitment 2022 Eligibility Criteria
कांस्टेबल (टेक्निकल) पद के लिए भर्ती होने के इच्छुक उम्मीद का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में ITI या 3 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए. वहीं, सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल) पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. अगर उम्र सीमा की बात करें, तो कांस्टेबल पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि सब इंस्पेक्टर पद के लिए अप्लाई करने वाला उम्मीदवार अधिकतम 30 साल का होना चाहिए.