BSF में 10वीं व 12वीं पास के लिए 1312 पदों पर भर्ती, 20 अगस्त से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Bsf vacancy : सीमा सुरक्षा बल (BSF) में भर्ती होने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका बिलकुल सामने है। बीएसएफ ने हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर – RO) और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक – RM) के 1312 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इस भर्ती में उन युवाओं को मौका मिलेगा जो 10वीं-12वीं और आईटीआई कर चुके हैं। पुरुष उम्मीदवारों के साथ महिला उम्मीदवारों को भी इस भर्ती में मौका मिलेगा। इन पदों के लिए 20 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन (online एप्लीकेशन) होगी। योग्य कैंडिडेट बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट http://bsf.gov.in पर जाकर 19 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।
पदों के यह योग्यता जरूरी (BSF Recruitment Qualification)
नोटिफिकेशन के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर – RO) के लिए 10वीं/12वीं और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक – RM) के लिए 10वीं/ 12वीं/ आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।
यह आयु सीमा है तय (BSF Recruitment Age Limit)
उक्त पदों पर भर्ती के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु सीमा रखी गई है। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शासन के नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।
इतना मिलेगा वेतन
हेड कांस्टेबल के पद पर चयन के बाद अभ्यर्थियों को सातवें वेतनमान में 25500-81100 रुपए लेवल-4 के आधार पर वेतन मिलेगी। इसके तहत इनहैंड सैलरी 45,800 रुपए मिलेगी।
चयन प्रक्रिया (BSF Recruitment Selection Process)
हेड कांस्टेबल के लिए चयन हेतु 4 चरणों की प्रक्रिया होगी। इसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा, फिर फिजिकल टेस्ट, उसके बाद मेडिकल टेस्ट और आखिर में दस्तावेजों का सत्यापन यानी डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन होगा।
हेड कॉन्स्टेबल (RO) के लिए 100-100 अंकों का व्याख्यात्मक और डिक्टेशन टेस्ट होगा। वहीं हेड कॉन्स्टेबल (RM) के लिए 200 अंकों का व्याख्यात्मक टेस्ट होगा। टेस्ट के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा। इसमें बहुविकल्पीय प्रकार के 100 सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक सवाल के 2 अंक होंगे। सवाल का गलत उत्तर देने पर 0.50 अंक काट लिए जाएंगे।
फीजिक्स के 40 सवाल, गणित के 20 सवाल, केमिस्ट्री के 20 सवाल और इंग्लिश व GK के 20 सवाल पूछे जाएंगे। जनरल नॉलेज में करेंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल और जनरल साइंस से सवाल पूछे जाएंगे। इस संबंध में और विस्तृत जानकारी बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट http://bsf.gov.in पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में देखी जा सकती है।