डिप्लोमा व डिग्री पास के लिए 10000 पदों पर भर्ती, 59000 तक मिलेगी सैलरी

Govt Vacancy Jobs Bihar DLRS Recruitment 2022: बिहार में सरकारी नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौक़ा है. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, DLRS ने एएसओ, क़ानूनगो, अमीन एवं लिपिक पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके तहत 10,000 से भी अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है.
ध्यान दें की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो गई है. ऐसे में उम्मीदवार, सरकारी नौकरी का सुनहरा मौक़ा हाथ न जाने दें और जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट online.bih.nic.in पर जाकर पदों के लिए आवेदन (Bihar DLRS Recruitment 2022 Apply Online) जमा कर लें.
ध्यान दें आवेदन की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2022 तक है. भर्ती के माध्यम से कुल 10,101 (Bihar DLRS Recruitment 2022 Vacancy) पद भरे जाने हैं. जिनमें अमीन के 8244, कानूनगो के 758, लिपिक के 744 एवं एएसओ के 355 पद शामिल हैं.
Bihar DLRS Recruitment 2022 Eligibility: शैक्षिक योग्यता
अमीन – सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
कानूनगो – सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ दो वर्ष का अनुभव
लिपिक – ग्रेजुएशन
एएसओ – सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के साथ दो वर्ष का अनुभव
Bihar DLRS Recruitment 2022 Salary: मानदेय
एएसओ – 59000
लिपिक – 25000
कानूनगो – 36000
अमीन – 31,000
Bihar DLRS Recruitment 2022 Age Limit: आयु सीमा
एएसओ – 21-27 वर्ष
कानूनगो – 18-37 वर्ष
अमीन – 18- 37 वर्ष
क्लर्क – 21-40 वर्ष
इसके अलावा भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.