Indian Navy ने अग्रिवीर के 2800 पदों पर आवदन प्रक्रिया की शुरू, 12वीं पास ऐसे करें घर बैठे अप्लाई

भारतीय नौसेना ने शुक्रवार 15 जुलाई से अग्निवीर भर्ती योजना 2022 के तहत एप्लिकेशन प्रोसेस की शुरुआत कर दी है! नौसेना द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल टाइमलाइन के मुताबिक, अग्निवीर बनने के लिए इच्छुक युवा अब नौसेना भर्ती के तहत अग्निवीर एमआर और अग्निवीर एसएसआर के पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं!
एप्लिकेशन विंडो ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannnavy.gov.in पर या govtvacancyjobs.com पर दिए गए लिंक से डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं! उम्मीदवारों को इस बात पर गौर करना चाहिए कि एप्लिकेशन विंडो सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट के लिए ओपन हुई है! 12वीं क्लास पास करने वाले उम्मीदवार 15 से 22 जुलाई तक इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं!
नौसेना द्वारा इन पदों पर होने वाली भर्ती के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, उम्र, क्वालिफिकेशन, पीरियड ऑफ सर्विस आदि की जानकारी दी गई है! अविवाहित पुरुषों और महिलाएं एसएसआर पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं! नौसेना की तरफ से कुल मिलाकर 2800 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, जिसमें 560 महिलाओं के लिए पद भी शामिल हैं!
अग्निवीरों को भारतीय नौसेना में नौसेना एक्ट 1957 के तहत चार सालों के लिए भर्ती किया जाएगा! अग्निवीर नौसेना में एक अलग रैंक होगी, जो अभी तक की सभी रैंक से बिल्कुल अलग होने वाली है! भारतीय नौसेना चार साल की सर्विस के बाद अग्निवीरों को रिटने के लिए बाध्य नहीं है!
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?
नौसेना में अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को मैथ्य और फिजिक्स के अलावा केमेस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस में से किसी एक सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है! अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की डेट ऑफ बर्थ 1 नवंबर 1999 से 30 अप्रैल 2005 के बीच होनी चाहिए! भारतीय नौसेना में अप्लाई करने वाले उम्मीदवार फिर वो चाहें महिला हों या पुरुष, उनका अविवाहित होना जरूरी है! अग्निवीरों को हर साल 30 दिनों की छुट्टी भी दी जाएगी! इसके अलावा, मेडिकल सलाह पर सिक लीव का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा!
भारतीय नौसेना में कैसे करें अप्लाई?
अग्निवीर के तौर पर नौसेना में भर्ती को इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं!
होमपेज पर अग्निवीर रजिस्ट्रेशन के दौरान यूज किए गए क्रेडेंशियल के जरिए लॉगिन करिए!
अपनी इच्छा वाले पोस्ट को चुनिए और अग्निवीर रिक्रूटमेंट फॉर्म को फिल करिए!
डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करिए, फीस की पेमेंट कीजिए और आखिर में फॉर्म को सब्मिट कर दीजिए!
एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकाल लीजिए!
एप्लिकेशन प्रोसेस के पूरा होने के बाद भारतीय नौसेना की तरफ से 2022 बैच के लिए अग्निवीर रिक्रूटमेंट के लिए एग्जाम डेट को रिलीज किया जाएगा! माना जा रहा है कि एग्जाम अक्टूबर के मध्य में करवाए जा सकते हैं! अग्निवीरों की 21 नवंबर से आईएनएस चिल्का पर ट्रेनिंग शुरू की जाएगी!