home page

राजस्थान में टीचर के 10000 पदों पर भर्ती, हिंदी में जाने फार्म कैसे भरें

 | 
teacher

 राजस्थान के इंग्लिश मीडियम महात्मा गांधी स्कूलों में कॉन्ट्रेक्ट पर 10 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी। इन पदों को सहायक अध्यापक का नाम दिया गया है। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'ग्रामीण क्षेत्रों में खोले गए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए 10,000 अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की भर्ती की जाएगी,

जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। माननीय मुख्यमंत्री महोदय का बहुत-बहुत आभार। नोटिस के मुताबिक सरकारी स्कूल-कॉलेज से अंग्रेजी से ग्रेजुएट और 12वीं पास फिलहाल नहीं मिलेंगे। इस कारण प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों के युवाओं को ही इसका फायदा मिलेगा।

किस विषय के कितने पद (Post Details of Rajasthan Teacher Bharti)
शिक्षक भर्ती में लेवल-1 के 7140, लेवल-2 गणित के 1430, लेवल-2 विज्ञान के 1430 पद हैं। भर्ती कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के तहत होगी। 

सैलरी (Salary)
मानदेय 16,900 रुपए मासिक होगा। 9 साल पूरे करने पर सहायक अध्यापक ग्रेड प्रथम व वेतन 29,600 रुपए हो जाएगा। 

योग्यता (Qualification for Rajasthan Teacher Bharti)
सहायक अध्यापक लेवल-2- 
अंग्रेजी, गणित के लिए शैक्षिक योग्यता - न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ गणित-विज्ञान (संबंधित पद) वैकल्पिक विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक होना जरूरी। 
प्रशैक्षिक योग्यता में बैचलर ऑफ एजुकेशन प्लस न्यूनतम अंकों के साथ रीट लेवल-2 की पात्रता जिसकी अवधि समाप्त नहीं हुई हो।

सहायक अध्यापक लेवल प्रथम
सहायक अध्यापक लेवल प्रथम की शैक्षिक योग्यता में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उमावि या समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्ण होना चाहिए। प्रशैक्षिक योग्यता में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन प्लस न्यूनतम अंकों के साथ रीट लेवल प्रथम की पात्रता जिसकी अवधि समाप्त नहीं हुई हो।

चयन कैसे होगा (Selection Process For Rajasthan Teacher Bharti)
भर्ती डीईओ मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा की ओर से होगी। सभी पदों की जिलेवार गणना करके ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। इसके बाद शैक्षणिक योग्यता के 75  फीसदी और प्रशैक्षिक योग्यता के 25 फीसदी अंक जोड़कर प्राप्ताकों की मेरिट बनाई जाएगी। जॉइनिंग गांव के स्कूल में दी जाएगी। पहली पोस्टिंग एक साल के लिए होगी।